Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- जिले में बीच सड़क पर कोई भी विभाग नहीं करेगा डंपरों की जांच
जिले से अब ओवरलाेड डंपराें पर सख्त राेक रहेगी। शासन ने जांच के लिए भोपाल, सीहोर, रायसेन और होशंगाबाद में 14 चेक पोस्ट नाके लगाए हैं। हाेशंगाबाद जिले में भाेपाल तिराहा, पगढाल टाेल, नसीराबाद, मल्हनवाड़ा (बनखेड़ी) में बनाए गए नाकों में जांच होगी। इनके अलावा बीच सड़क पर काेई भी जांच नहीं हाेगी। अब ओवरलोड डंपर नहीं चलने से सड़क पर न रेत इकट्ठी हाेगी न डंपराें के पीछे चलने वाले बाइक चालकाें की आंखाें में जाएगी। इससे सड़क पर हादसे कम हाेंगे और सड़कें भी सुरक्षित रहेगी। अभी ओवरलाेड डंपराें से रेत गिरती जाती है, जिससे सड़क पर वाहन चालक स्लिप हाेते हैं। ओवरलाेड डंपराें से उड़ने वाली रेत से हादसे हाेते हैं। सेंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सचिव विश्वबंधु रावत ने बताया खनिज मंत्री बृजेद्र प्रताप सिंह ने ग्यारह मील पर रेत ट्रक मालिकों की समस्त मांगों को मानने की बात कहते हुए 12 दिनाें से चल रही हड़ताल खत्म कराई। खनिज मंत्री सिंह ने कहा रेत से भरे ट्रक और डंपरों पर माइनिंग डिपार्टमेंट से लेकर पुलिस, वन, राजस्व और आरटीओ रास्ते में किसी प्रकार की कोई जांच या रोक-टोक नहीं करेगा। ट्रक और डंपरों में भरी रेत की समस्त जांच चेक पोस्ट पर ही होगी।
यह हाेगा फायदा
डंपर ओवरलोड नहीं होंगे तो रेत नहीं उड़ेगी। इस कारण पीछे चल रहे वाहन चालक की आंखों में रेत नहीं जाएगी। ओवरलोड डंपरों से रेत गिरती हुई जाती है। सड़क किनारे पड़ी रेत से बाइक चालक स्लिप होकर गिरते हैं। रेत तय मात्रा में रहेगी तो डंपर चालकों को कार्रवाई का डर नहीं रहेगा। डंपराें की रफ्तार कम होगी तो हादसे भी कम होंगे।
वाहन के हिसाब से रेत का पैरामीटर तैयार
वाहन पैरामीटर 6 व्हील वाली गाड़ी 10 घनमीटर मतलब 350 वर्गफीट 10 व्हील वाली गाड़ी 16 घनमीटर मतलब 600 वर्गफीट 12 व्हील वाली गाड़ी 18 घनमीटर मतलब 700 वर्गफीट 14 व्हील वाली गाड़ी 20 घनमीटर मतलब 800 वर्गफीट 16 व्हील वाली गाड़ी 25 घनमीटर मतलब 900 वर्गफिट
5 विभागाें के कर्मचारी हाेंगे तैनात
चार जिलों में बने 14 चेक पोस्ट पर चार से पांच विभागों के कर्मचारी तैनात रहेंगे। जो गाड़ी की जांच करेंगे। खदानों से निकलने वाले डंपरों में उतनी ही रेत भरी होगी, जितने की रॉयल्टी दी जा रही है।