ICC ने दिया एमएस धोनी को बड़ा सम्मान (साभार-विराट कोहली इंस्टाग्राम)
विराट कोहली बने दशक के बेस्ट क्रिकेटर, स्टीव स्मिथ टेस्ट और राशिद खान बेस्ट टी20 खिलाड़ी चुने गए. धोनी (MS Dhoni ICC Spirit of Cricket Award of the Decade) को भी बड़ा सम्मान
- News18Hindi
- Last Updated:
December 28, 2020, 3:04 PM IST
जब धोनी ने जीता था दुनिया का दिल
एमएस धोनी (MS Dhoni ICC Spirit of Cricket Award of the Decade) एक बेहतरीन कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर होने के साथ-साथ एक बेहद ही अच्छे इंसान भी हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान हमेशा खेल भावना का परिचय दिया है. साल 2011 में इंग्लैंड दौरे पर धोनी ने कुछ ऐसा किया था जिसके बाद पूरी दुनिया ने इस क्रिकेटर को सलाम किया. नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में इयान बेल बेहद ही दिलचस्प तरीके से रन आउट हुए थे. दरअसल मॉर्गन ने एक शॉट लगाया और बेल को लगा कि गेंद बाउंड्री पार चली गई है लेकिन फील्डर ने गेंद को पहले ही रोक लिया था. बेल पिच पर चहलकदमी कर दूसरी ओर जा रहे थे लेकिन फील्डर ने उन्हें रन आउट कर दिया. अंपायर की नजरों में बेल आउट थे लेकिन धोनी ने खेल भावना दिखाते हुए उन्हें दोबारा बल्लेबाजी का मौका दिया. बेल को दोबारा बल्लेबाजी करते देख सभी दंग रह गए और पूरी दुनिया ने धोनी को सलाम किया.
🇮🇳 MS DHONI wins the ICC Spirit of Cricket Award of the Decade 👏👏
The former India captain was chosen by fans unanimously for his gesture of calling back England batsman Ian Bell after a bizarre run out in the Nottingham Test in 2011.#ICCAwards | #SpiritOfCricket pic.twitter.com/3eCpyyBXwu— ICC (@ICC) December 28, 2020
विराट कोहली बने दशक के बेस्ट क्रिकेटर
एक ओर जहां धोनी को खेल भावना का अवॉर्ड मिला वहीं कप्तान विराट कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. एक दशक में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 20,396 रन बनाए. उनके बल्ले से 10 सालों में 66 शतक निकले. साथ ही कोहली ने 94 अर्धशतक भी ठोके. उनका औसत 56.97 रहा और उन्होंने 2011 में वर्ल्ड कप भी जीता.
स्टीव स्मिथ और राशिद खान को भी सम्मान
स्टीव स्मिथ को आईसीसी ने दशक का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना. स्मिथ ने एक दशक में 7040 टेस्ट रन बनाए और उनका औसत सबसे ज्यादा 65.79 रहा. उनके बल्ले से इस दौरान 26 शतक और 28 अर्धशतक निकले. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को बेस्ट टी20 खिलाड़ी चुना गया. खान ने दशक में सबसे ज्यादा 89 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 3 बार मैच में 4 विकेट झटके और 2 बार उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया.
IND VS AUS: स्टीव स्मिथ ने किया था खोई ताकत वापस पाने का दावा, बुमराह ने बोल्ड कर उड़ा दी हवा!
दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का अवॉर्ड एलिस पैरी ने जीता. ऑस्ट्रेलिया की इस ऑलराउंडर ने एक दशक में सबसे ज्यादा 4349 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 213 विकेट लिए. साल 2013 में उन्होंने वर्ल्ड कप जीता और चार बार उन्होंने टीम को टी20 चैंपियन भी बनाया.