IND VS AUS: बुमराह ने वेड के सिर पर मारी गेंद (साभार-एपी)
मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैथ्यू वेड के सिर पर मारी बाउंसर, इस साल 20वीं बार लगी हेलमेट पर गेंद
- News18Hindi
- Last Updated:
December 28, 2020, 12:55 PM IST
वेड ने किया पंत के वजन पर कमेंट
मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को जब ऋषभ पंत लगातार विकेट के पीछे से बोल-बोलकर परेशान कर रहे थे तो इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से रहा ना गया. उन्होंने पंत के वजन पर टिप्पणी कर दी. वेड ने पंत को 25 किलो ओवरवेट (मोटा) बदा दिया. वेड की ये बात स्टंप माइक में भी सुनाई दी. हालांकि इसका पंत पर कोई फर्क नहीं पड़ा और कुछ देर बाद खुद वेड का ही ध्यान भंग हो गया. जसप्रीत बुमराह ने वेड को जबर्दस्त बाउंसर फेंकी जो कि सीधे उनके हेलमेट के पिछले हिस्से में लगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम का फीजियो तुरंत मैदान पर पहुंचा और उन्होंने वेड का कनकशन टेस्ट लिया. हालांकि वेड इस कनकशन टेस्ट में पास हो गए.
Thankfully Matthew Wade has passed the concussion test, has a new helmet and is right to continue after this nasty blow #AUSvIND pic.twitter.com/lN0StnlSdt
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
IND VS AUS: स्टीव स्मिथ ने किया था खोई ताकत वापस पाने का दावा, बुमराह ने बोल्ड कर उड़ा दी हवा!
20 बार वेड के हेलमेट पर लग चुकी है गेंद
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साल 2020 में मैथ्यू वेड के सिर पर 20 बार गेंद लग चुकी है. मैथ्यू वेड से ज्यादा 21 बार इंग्लैंड के ओपनर रॉरी बर्न्स के सिर पर गेंद लग चुकी है. वेड का हेलमेट उन्हें बचा लेता है नहीं तो वो गंभीर तौर पर जख्मी भी हो सकते हैं. वैसे बुमराह की बाउंसर सिर पर लगने के बाद वेड का ध्यान भंग हो गया. रवींद्र जडेजा की एक तेज गेंद पर वो LBW आउट हो गए. वेड ने 137 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली.