ऋषभ पंत ने दिया वेड को करारा जवाब (साभार-एपी)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का एक अलग की रिश्ता है, अकसर भारतीय विकेटकीपर कंगारूओं से भिड़ जाते हैं और मेलबर्न टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 28, 2020, 10:31 AM IST
वेड ने पंत को डराने की कोशिश की
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और ऋषभ पंत के बीच एक अलग ही रिश्ता है. स्लेजिंग करने के लिए मशहूर कंगारू खिलाड़ियों को ऋषभ पंत अपने ही अंदाज में जवाब देते हैं. खासकर जब पंत विकेटकीपिंग कर रहे होते हैं तो वो लगातार कुछ ना कुछ कहकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं. मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन भी पंत ने ऐसा ही किया. पंत लगातार विकेट के पीछे से कुछ ना कुछ बोल रहे थे जिससे मैथ्यू वेड परेशान हो गए. पहले तो वेड ने पंत को अनसुना करने की कोशिश की लेकिन चायकाल से ठीक पहले वो खुद को रोक नहीं सके.
चाय से ठीक एक ओवर पहले जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे तो वेड और पंत के बीच कुछ बातचीत होती रही. ओवर की आखिरी गेंद पर वेड ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख सभी की हंसी छूट गई. वेड ने अश्विन की गेंद को छोड़ा और वो सीधे पंत के ग्ल्व्स में गई. लेकिन इसके बाद वेड विकेट के पीछे पंत के पास चले गए. पंत भी अपनी जगह पर डटे रहे. ऐसा लगा मानो वेड ने पंत को डराने की कोशिश की लेकिन भारतीय विकेटकीपर ने आंखें तक नहीं झपकाई.
Wade vs Pant – Part II#INDvAUS #AUSvIND #BoxingDayTest #2ndTest pic.twitter.com/Oxk6hgwYmyLIVE SCORE: https://t.co/e0ZU4qkWNg
— CricketNext (@cricketnext) December 28, 2020
ऋषभ पंत की हंसी से वेड को परेशानी?
टी ब्रेक के दौरान मैथ्यू वेड से जब ऋषभ पंत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वो हमेशा हंसते रहते हैं. पता नहीं उन्हें क्या मजाक दिखता है. लगता है पंत को मेरी बल्लेबाजी पर हंसी आती है.’