IND vs AUS, 2nd Test: अपने टेस्ट करियर में पहली बार रन आउट हुए अजिंक्य रहाणे

IND vs AUS, 2nd Test: अपने टेस्ट करियर में पहली बार रन आउट हुए अजिंक्य रहाणे


अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 112 रन की पारी खेली (PIC: AP)

विकेटकीपर टिम पेन (Tim Paine) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को रन आउट किया. रहाणे के टेस्ट करियर में यह पहला मौका है, जब वह रन आउट हुए हैं. सिंगल लेते हुए रहाणे रन आउट हुए.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 28, 2020, 6:27 AM IST

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test) के तीसरे दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की पारी का अंत हो गया. विकेटकीपर टिम पेन (Tim Paine) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने रहाणे को रन आउट किया. रहाणे के टेस्ट करियर में यह पहला मौका है, जब वह रन आउट हुए हैं. सिंगल लेते हुए रहाणे रन आउट हुए. इसी के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में 112 रन के निजी स्कोर पर रहाणे की पारी का अंत हुआ.

अजिंक्य रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी शुरू की थी. दूसरे दिन का खेल खत्म खत्म होने तक वह 104 रन बनाकर खेल रहे थे. मैच के तीसरे दिन अपने खाते में 08 रन जोड़ने के बाद वह पवेलियन लौट गए. अजिंक्य ने एमसीजी में 223 गेंदों में 12 चौकों के साथ 112 रन की शानदार पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस दौरान रहाणे का स्ट्राइक रेट 50.22 रहा. हालांकि, कई बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में रन आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया.

India vs Australia: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के मुरीद हुए रिकी पॉन्टिंग, विराट कोहली कर दी ये तुलना

दरअसल, एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के बीच क्रीज पर गलतफहमी हो गई थी, जिसके बाद विराट कोहली को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था, लेकिन इस बार जडेजा के साथ मिक्सअप होने पर रहाणे रन आउट हुए.ICC पर भड़के शोएब अख्तर, कहा-वर्ल्ड टी20 टीम की जगह आईपीएल टीम की घोषणा कर दी

32 साल के अंजिक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 66 मैच खेले हैं, जिनमें से वह पहली बार रन आउट हुए हैं. उन्होंने 111 पारियों में 42.45 के औसत और 49.96 के स्ट्राइक रेट से 4245 रन बनाए हैं. रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 11 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. इस दौरान उनका अधिकतम स्कोर 188 रन रहा है.

बता दें कि अजिंक्य रहाणे के शतक और उनकी शानदार कप्तानी के दम पर एमसीजी में भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 100 रन से ज्यादा की बढ़त ले ली है. रहाणे को अपनी इस शानदार पारी में ऑस्ट्रेलिया की खराब फील्डिंग के चलते दो जीवनदान भी मिले. अजिंक्य रहाणे तब 73 रन पर खेल रहे थे. मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) (61 रन देकर दो) को नई गेंद से पहले ओवर में ही रहाणे का विकेट मिल जाता, लेकिन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कैच छोड़ दिया. भारतीय कप्तान को शतक पूरा करने के बाद भी स्टार्क की शॉर्ट पिच गेंद पर फिर से जीवनदान मिला. इस बार ट्रेविस हेड (Travis Head) कैच नहीं लपक पाए

इससे पहले भारत ने मैच के पहले दिन आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट कर दिया था. इस तरह से भारतीय टीम को अब 82 रन की बढ़त मिल चुकी है. भारत एडिलेड में पहला मैच आठ विकेट से गंवाने के कारण सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है.







Source link