ड्रग्स कनेक्शन के बाद शहर के कई पब और बार सील कर दिए गए. (सांकेतिक तस्वीर)
शहर के Drugs Mafia इन दिनों इस हालत में कि क्या करें और क्या न करें. रविवार को भी कलेक्टर ने कुछ पब और बार पर ताले डाल दिए. इनका लाइसेंस अब अगले साल ही रिन्यू हो सकेगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 28, 2020, 7:50 AM IST
कलेक्टर मनीष सिंह ने पिचर्स बार, विडोरा बार, ईएमसी स्कवेयर बार, सुंदरवन बार एवं प्राइड होटल बार का लाइसेंस रद्द कर शो-कॉज नोटिस जारी किया है. ये सभी अवैध रूप से शराब परोसते पाए गए. इनके अलावा ओरा पब, वेस्ट वेस्टर्न, ओटू बार एवं ठर्की पब पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि कलेक्टर ने हाल ही में इंदौर में छह बार और पब के लाइसेंस 31 दिसंबर तक रद्द कर दिए थे. दरअसल ड्रग कारोबार में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में इन पब और बार का ड्रग कनेक्शन सामने आया था.
Madhya Pradesh: Indore district administration sealed two bars in the city yesterday.”Names of these bars have come forward in probe on drug cases. License of these bars have been suspended for 7 days,” said an official. pic.twitter.com/oFkx32AEPC
— ANI (@ANI) December 27, 2020
एसपी ने कलेक्टर को भेजी थी जानकारी इंदौर ईस्ट के एसपी ने कलेक्टर को जानकारी भेजी थी कि इंदौर शहर में संचालित पब और बार में प्रतिबंधित नार्को ड्रग्स का सेवन अवैध रूप से किया जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी ड्रग एडिक्ट हो रही है. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
हाल ही में “तरन्नुम” भी हुई थी गिरफ्तार
ड्रग वाली आंटी प्रीति के ड्रग रैकेट की बड़ी मेंबर “तरन्नुम” को भी पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. आफीन उर्फ तरन्नुम आंटी के बेटे यश की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है. पुलिस ने इस युवती सहित एक लड़के को भी गिरफ्तार किया है. ये दोनों पब में आने वाले रईस लड़कों को अपने जाल में फंसाते थे.
ये लड़की देखने में मॉडल लगती है और फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है. बताया जा रहा है कि ये पब में नशा करने के बाद मॉडल की तरह टेबल पर खड़े होकर नाचती थी. इससे वहां खड़े लड़के इसके जाल में फंस जाते थे. इसके बाद वो उनसे दोस्ती कर उन्हें कोकीन सहित कई ड्रग्स बेचती थी.