यदि आप इन सभी टेस्ट में पास हो जाते है. तो आरटीओ के द्वारा आपको 30 दिनों के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा. वहीं इस दौरान आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते है. जिससे आपको बड़ी आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के समय के बारे में पता चल जाएगा. आइए जानते है कि आप ऑनलाइन किस तरह से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को ट्रैक कर सकते हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज़- आप जब भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते है. तो सबसे पहले आपका लर्निंग लाइसेंस बनाता है. जिसकी वैधता मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार 6 महीने की होती है. इसी बीच आपको परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है. परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको फोटो युक्त परिचय पत्र और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. जिसके लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. वहीं RTO द्वारा कराए गए टेस्ट में यदि आप पास हो जाते है. तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस 30 दिनों के भीतर आपके निवास पर बाय पोस्ट भेज दिया जाता है.यह भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं Volkswagen की Polo और Vento कार तो अभी करें बुक, 7 दिन बाद बढ़ जाएगी कीमत
ऑनलाइन कैसे चेक करें ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस- Light Motor Vehicles और Heavy Motor Vehicles के लिए बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस को आप ऑनलाइन दो तरीके से चेक कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले आप राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट की मदद से सकते है. दूसरा आप Ministry of Road Transport and Highways की वेबसाइट पर जाकर भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं.
राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
>>सबसे पहले आप जिस राज्य में रहते है. वहां की राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट को ओपन करें.
>>इस वेबसाइट में आपको DL और LL रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा जहां आपको क्लिक करना है.
>>इसके बाद आपको Know your application status आप्शन दिखेगा जहां आपको क्लिक करना है
>>इसके बाद आपको अपना application number डालना होगा. जो कि आपके फार्म पर दिया गया होगा.
>>इसके बाद आप Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपके सामने एक नया पेज खुलेंगा जिसमें आपके ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस लिखा होगा.
Ministry of Road Transport and Highways की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
>>सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/parivahan/. वेबसाइट पर जाना होगा.
>>जहां आपको Online Services पर क्लिक करना होगा.
>>इसके बाद आपको Driving License Related Services पर क्लिक करना होगा.
>>यहां आपको अपना राज्य चुनना होगा
>>इसके बाद आपको Verify Pay Status स्टेटस पर क्लिक करना होगा.
>>जहां आपको Application Number, Birth Date, और Captcha भरना होगा.
>>Verify के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेंगा जिस पर आपके ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल होगी