अव्यवस्था: सीवरेज की खुदाई के बाद त्रिपोलिया गेट पर फंसी मैजिक, सवारियों ने धक्का देकर निकाला

अव्यवस्था: सीवरेज की खुदाई के बाद त्रिपोलिया गेट पर फंसी मैजिक, सवारियों ने धक्का देकर निकाला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

त्रिपोलिया गेट पर सीवरेज लाइन की खुदाई के बाद सड़क पर गिट्टी डाल दी है। मुख्य मार्ग होने से यहां दो पहिया, चार पहिया सहित सभी तरह वाहनों की आवाजाही है। सोमवार दोपहर को त्रिपोलिया गेट से चांदनी चौक की तरफ जा रही मैजिक गिट्टी में फंस गई।

ड्राइवर ने इसे निकालने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन नहीं निकली। इस पर सवारियां उतरी और धक्का देकर मैजिक को बाहर निकाला। सीवरेज लाइन डालने के बाद सड़क का पैचवर्क नहीं करने से यहां रोज वाहन फंस रहे हैं।



Source link