इंदौर के ‘स्‍वच्‍छता मॉडल’ के मुरीद हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर, बोले- इसी तर्ज पर दूसरे शहरों को मिलेगी सफलता

इंदौर के ‘स्‍वच्‍छता मॉडल’ के मुरीद हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर, बोले- इसी तर्ज पर दूसरे शहरों को मिलेगी सफलता


केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर अपनी निजी यात्रा पर इंदौर आए थे.


केन्द्रीय वन, पर्यावरण सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने इंदौर के ‘स्वच्‍छता मॉडल’ की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि इसी मॉडल पर चल कर देश के अन्‍य शहर भी स्‍वच्‍छ हो सकते हैं.

इंदौर. मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर पहुंचे केन्द्रीय वन, पर्यावरण सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने ‘स्वच्‍छता मॉडल’ को देखा और अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि इंदौर (Indore) के नागरिकों, अधिकारियों और राजनेताओं के साथ ही वाल्मीकि समाज के लोगों ने जो योगदान दिया वो अनुकरणीय है. प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इंदौर के लोगों की इच्छा शक्ति ने इसे सफाई में नंबर वन बनाया है और ये सफाई का सक्सेसफुल मॉडल है जिसे सभी नगर निगमों को अपनाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की तारीफ करते हुए कहा कि सुमित्रा ताई और कैलाश विजयवर्गीय समेत सभी दलों के नेताओं ने मिलजुलकर काम किया जिससे देश के सामने सफाई का एक अनोखा उदाहरण पेश किया है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि आज सभी शहरों को साफ और स्वच्छ बनाने की जरूरत है. जबकि इसमें इंदौर का अहम योगदान हो सकता है. इंदौर को रोल मॉडल बनाकर दूसरे शहरों को भी अपनाना होगा तभी पीएम नरेंद्र मोदी का स्वच्छता का सपना साकार होगा. आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर की ये निजी यात्रा थी जिसमें वो बीजेपी नेता गोविंद मालू के घर भी गए और वर वधू को आशीर्वाद दिया. हाल ही गोविंद मालू के जुड़वा बेटों की शादी हुई है. उन्होंने मीडिया से पहले ही कह दिया था कि वे निजी दौरे पर आए हैं इसलिए किसी राजनैतिक मुद्दे पर बात नहीं करेंगे, लेकिन इंदौर की सफाई के बारे में जरूर बोलेगें.

इंदौर में खोला जाएगा सफाई ट्रेनिंग सेंटर
इंदौर 5-6 साल में जिस तरह से स्वच्छ हुआ है और अभी भी अग्रसर है, इसके लिए मैंने कलेक्टर और निगम कमिश्नर से पूरी कहानी सुनी है, जैसे-जैसे कोरोना का खतरा कम हो रहा है, देश के दूसरे शहरों के लिए विशेष वर्कशॉप करके इंदौर की सफलता दोहराने के लिए सभी निगमों को कहा जाएगा. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंदौर के मॉडल को समझने यहां प्रशिक्षण केंद्र खोलने पर विचार किया जाएगा.








Source link