रैली एक गांव से निकल दूसरे गांव जा रही थी, उसी दौरान ये घटना घटी.
इंदौर डीआईजी (DIG)हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक़ गौतमपुरा थाने पर अतिरिक्त पुलिस बल (Police force) भेजा गया है, जिसे प्रभावित इलाके में तैनात किया है. लोगों को समझाइश दी जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.रैली पर पथराव करने और उपद्रव की स्थिति निर्मित करने वालो की पहचान की जा रही है.
इंदौर के गौतमपुरा थाना इलाके के चांदनखेड़ी गाँव में मंगलवार सुबह हिंदूवादी संगठन की रैली पर पथराव हो गया. यह रैली अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए धनसंग्रह करने के लिए निकली थी. रैली जब एक गांव निकल कर दूसरे गांव जा रही थी, तभी दो पक्ष के लोग आमने सामने हो गए और थोड़ी ही देर में पथराव शुरू हो गया. इस पथराव में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये., घायलों को तत्काल उपचार के लिए रवाना किया गया और फौरन मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया.
ऐसे बढ़ा विवाद
चांदनखेड़ी गांव गौतमपुरा और सांवेर रोड पर स्थित है. सुबह के वक़्त जब कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे तभी वहा पुलिस बल भी मौजूद था.रैली जब एक गांव से दूसरे गाँव जा रही थी तभी रास्ते में एक धार्मिक स्थल पास खड़े होकर कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने लगे. हालांकि धीरे धीरे कार्यकर्ता आगे भी बढ़ते जा रहे थे,लेकिन इस दौरान वहां पहुंचे कुछ लोगों ने मौके पर पहुँच कर विवाद शुरू कर दिया. पुलिस हालात संभाल पाती उससे पूर्व ही पीछे से पथराव शुरू हो गया.हालात नियंत्रण में
घायल युवक भेरू चौधरी ने बताया कि पथराव करने वाले 200 से अधिक संख्या में थे. घायलों को बचाने के लिए रैली में शामिल कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पत्थर फेंके और पुलिस ने युवकों को मौके से खदेड़ दिया. गांव में तनाव के हालत की जानकारी मिलते ही इंदौर डीआरपी लाइन रिजर्व पुलिस बल की एक टुकड़ी मौके पर रवाना कर दी गयी.थोड़ी ही देर में वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हालत को नियंत्रण में करने जुट गए. घटना के काफी देर बाद तक गाँव में तनाव के हालत थे.जानकारी लगते ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी गांव पहुंच गए,और हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
उज्जैन में हुआ था पथराव
इससे पहले उज्जैन के बेगमबाग में भी राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रही रैली पर पथराव हो गया था.बहरहाल मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हालात पर नियंत्रण किया.इस दौरान हल्की सख्ती का भी उपयोग करना पड़ा. इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक़ गौतमपुरा थाने पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है, जिसे प्रभावित इलाके में तैनात किया है. लोगों को समझाइश दी जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.रैली पर पथराव करने और उपद्रव की स्थिति निर्मित करने वालो की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.