- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Mock Test Before Law Examination; Students Will Get Paper On Email, Will Have To Solve In Three Hours
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)
- यूनिवर्सिटी ने 31 से पहले कॉलेजों से मांगे छात्रों के ईमेल अकाउंट
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की 15 जनवरी को संभावित लॉ की परीक्षाओं से पहले उसका मॉक टेस्ट होगा। कोरोना संकट के कारण पहली बार ऑनलाइन परीक्षा ले रही यूनिवर्सिटी जनवरी के पहले सप्ताह में मॉक टेस्ट आयोजित करेगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सारे कॉलेजों से 31 दिसंबर से पहले एक-एक छात्र का ई-मेल अकाउंट मांगा है, अगर कोई कॉलेज तय समय में ई-मेल अकाउंट नहीं भेज पाएगा तो उस कॉलेज के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।
दरअसल, कोरोना संकट के बीच यूनिवर्सिटी ने बाकी कोर्स में जनरल प्रमोशन के जरिए छात्रों को पास कर दिया, लेकिन लॉ कोर्स में बीसीआई (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसी कारण अब यूनिवर्सिटी को छह माह देरी से परीक्षा लेना पड़ रही है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार पहली बार ऑनलाइन हो रही परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लेने जा रहे हैं, ताकि जो खामियां सामने आएं, उन्हें सुधारा जा सके।
बीएड की ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा आज से
ई- मेल पर पेपर मिलने के तीन घंटे के भीतर हल कर ऑनलाइन जमा करना होगा। जो छात्र तकनीकी वजह से ऑनलाइन सबमिट नहीं कर पाएंगे, उनके पास मूल्यांकन केंद्र या अग्रणी कॉलेज जाकर दो घंटे में कॉपी जमा करने का विकल्प रहेगा। कोरोना के कारण यूनिवर्सिटी ने अन्य कोर्स की तरह लॉ कोर्स में भी जनरल प्रमोशन दिया था, लेकिन बीसीआई ने नतीजों पर रोक लगा दी थी। बीए एलएलबी चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर व एलएलबी पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अब होगी। इसके अलावा बीकॉम, बीबीए एलएलबी चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन के दायरे में आएगी। यूनिवर्सिटी बीएड अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से ओपन बुक सिस्टम से शुरू कर रही है। पांच दिन में छात्रों को ऑनलाइन कॉपी जमा करना होगी।
सनद के लिए इंदौर भी केंद्र छात्र बदल सकेंगे सेंटर
इंदौर | वकालत करने वालों को सनद देने के लिए जनवरी में परीक्षा होने वाली है। इसके लिए इंदौर को भी सेंटर बनाया गया है। पहले जबलपुर और भोपाल को ही केंद्र बनाया गया था। स्टेट बार काउंसिल के सीनियर सदस्य अधिवक्ता सुनील गुप्ता ने इंदौर को भी सेंटर बनाए जाने की मांग रखी थी। इसे स्वीकार करते हुए इंदौर को भी केंद्र बनाया। अब इंदौर के छात्र यहां बनाए जाने वाले केंद्र पर भी परीक्षा दे सकेंगे।
परंपरागत कोर्स: 31 मार्च तक चलेंगी रेमेडियल क्लास
इंदौर | 1 जनवरी से भले ही कॉलेज खुल जाएंगे, लेकिन वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन रेमेडियल क्लास (अत्तिरिक्त क्लास) जारी रहेंगी। जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, वे हर दिन एक घंटे रेमेडियल क्लास में शामिल हो सकेंगे। प्रदेश सरकार ने ज्यादा छात्र संख्या वाले शासकीय कॉलेजों में रेमेडियल क्लास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए हैं। पढ़ाने के लिए प्रोफेसरों की लिस्ट भी बनाई। बीकॉम, बीए और बीएससी सहित अन्य कोर्स के छात्रों के पास हर विषय की क्लास में शामिल होने का विकल्प है। 31 मार्च तक छात्र कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे। रिविजन भी होगा।