क्राइम: विवाद के बाद बदमाशों ने गमछे में पत्थर बांधकर किया हमला

क्राइम: विवाद के बाद बदमाशों ने गमछे में पत्थर बांधकर किया हमला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉकडाउन में सब्जी खरीदने को लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए दो बदमाशों ने रविवार को एक युवक को गमछे में पत्थर बांधकर पीटा। उन्होंने उसके साथ करीब 15 मिनट तक मारपीट की। फरियादी का कहना है कि जब वह इलाज करवाकर वापस बाणगंगा थाने पहुंचा, तब तक तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।

नंदबाग में रहने वाले 19 साल के बेलदार विजय जाटव ने बताया कि राखी नगर के रतिराम और रूप सिंह से लॉकडाउन में सब्जी खरीदने को लेकर विवाद हुआ था, तब राजीनामा हो गया था, लेकिन आरोपी रंजिश रखे हुए थे। दोनों लोहा मंडी में गाड़ी चलाते हैं। विजय राखी नगर से जब लौट रहा था, तभी दोनों ने हमला कर दिया।



Source link