गुंडे का गुरूर जमींदोज: सागर में बदमाश अंबुज शर्मा और रवि कोरी के मकान ढहाए; 7 की हिटलिस्ट तैयार

गुंडे का गुरूर जमींदोज: सागर में बदमाश अंबुज शर्मा और रवि कोरी के मकान ढहाए; 7 की हिटलिस्ट तैयार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बदमाश अंबुज शर्मा के मकान के बाहर अतिक्रमण कर बनाए मकान को जेसीबी से ढहा दिया गया।

शहर में पुलिस व जिला प्रशासन मंगलवार को एक्शन के मूड में नजर आया। संयुक्त टीमों ने शातिर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनके मकानों को जमींदोज किया। प्रशासन ने सात बदमाशों की लिस्ट तैयार की है। इन सभी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। मंगलवार को बदमाश अंबुज शर्मा और काकागंज क्षेत्र में बदमाश रवि कोरी का दो मंजिला मकान गिराया गया।

प्रशासन ने अलग-अलग क्षेत्रों के ऐसे बदमाशों की लिस्ट बनाई है, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड है और लोगों को डरा-धमका कर अवैध कब्जा कर रखा है। ऐसे माफियाओं के खिलाफ प्रशासन व पुलिस ने सुबह से मोर्चा खोल दिया। निगम की टीम ने प्राइवेट बस स्टैंड के पास अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकानें डी-7 व डी-60 पर अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की। वहीं, मकरोनिया नगर पालिका की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में रजाखेड़ी में अतिक्रमण तोड़ा।

क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

बदमाश अंबुज शर्मा का मकान ढहाया

मोतीनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में भूतेश्वर क्षेत्र के नामी बदमाश अंबुज शर्मा के मकान को जमींदोज किया गया। दोपहर करीब 12 बजे दल-बल के साथ निगम व पुलिस की टीमें यहां पहुंची। टीम के पहुंचते ही यहां विरोध भी हुआ, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। निगम उपायुक्त प्रणय कमल खरे ने बताया कि बदमाश के मकान के साथ बाउंड्रीवॉल व घर के सामने किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ा। अंबुज शर्मा पर मारपीट, अवैध शराब, जबरदस्ती कब्जे सहित अन्य मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

काकागंज में रवि कोरी का मकान तोड़ा

दोपहर करीब तीन बजे निगम व पुलिस की टीमें काकागंज में बदमाश रवि कोरी का मकान तोड़ने पहुंची। उपायुक्त ने बताया कि घर के वैध दस्तावेज नहीं मिले। अतिक्रमण होने से रवि कोरी का दो मंजिला मकान ढहा दिया गया। कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, एडिशनल एसपी, सीएसपी, टीआई, निगम के अधिकारी सहित अन्य पुलिस बल तैनात रहा।



Source link