ये बदमाश विकास दुबे के साथी हैं. (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड विकास दुबे (Vikas Dubey) का मध्य प्रदेश कनेक्शन सामने आने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस को 15 बदमाशों पर शक था.
यहां से वह ऑटो में बैठकर शिप्रा नदी में स्नान करने गया था. इसके बाद 7.45 पर महाकाल मंदिर आया. यहां हार फूल की दुकान चलाने वाले सुरेश कहार ने सबसे पहले उसे पहचाना था. इसके बाद कहार ने लोकायुक्त पुलिस के एक आरक्षक और फिर मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी. सुरक्षाकर्मी उसे महाकाल चौकी ले गए. यहां कुछ पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की. हालांकि, उसने हिरासत में ही पुलिसकर्मियों से कहा था कि मैं हूं कानपुर वाला विकास दुबे. तस्दीक के बाद विकास को गिरफ्तार कर लिया. बाद में विकास को उत्तर प्रदेश एसटीएफ के हवाले कर दिया गया. इसके बाद विकास दुबे का हमेशा के लिए अंत हो गया.
विकास दुबे का एमपी कनेक्शन
उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड विकास दुबे का मध्य प्रदेश कनेक्शन सामने आने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस को 15 बदमाशों पर शक था. ये बदमाश विकास दुबे के साथी हैं. दरअसल, ये सभी बदमाश ग्वालियर चंबल के रहने वाले हैं और ये विकास दुबे के संपर्क में रहे थे. ये सभी बदमाश विकास के साथ यूपी की जेल में बंद थे. यहीं पर विकास दुबे की इन सभी बदमाशों से दोस्ती हुई थी. इसके बाद विकास दुबे 15 बदमाशों के लगातार संपर्क में था. आशंका जताई जा रही थी कि यूपी में घटना करने के बाद इन 15 बदमाशों से विकास दुबे ने मदद के लिए संपर्क किया था.