Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिमांड खत्म होने पर मंगलवार शाम को विजय नगर पुलिस आफीन को कोर्ट लेकर पहुंची।
ड्रग आंटी प्रीति जैन गिराेह के पकड़ाए सदस्य आफीन, अकमल और अंकित को विजय नगर पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को 3 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। लंबे समय से बेटी से दूर मां भी आफीन से मिलने कोर्ट पहुंची। बेटी को पुलिस गिरफ्त में देख मां कोर्ट के बाहर ही बिलखने लगी। वहीं, आफीन ने पुलिस द्वारा रिमांड मांगने को लेकर अपने वकील के समक्ष सवाल किया कि किस जुर्म में मेरा रिमांड बढ़ाया जा रहा है।

आफीन की मां मीडिया से दूरी बनाती रही।
आफीन ने कोर्ट रूम के बाहर अपने वकील से बात करते हुए कहा कि पुलिस लगातार मेरा रिमांड मांग रही है। आखिर मैंने किया क्या है। पार्टी करूं, कोई भी कपड़ा पहनूं यह मेरी मर्जी है। मेरे साथ सलोनी नाम की एक लड़की को भी पुलिस ने पकड़ा था, आखिर उसे क्यों छोड़ दिया गया। यश से मेरी दोस्ती थी, उसके साथ पार्टी भी करती थी। लेकिन उसकी दूसरी गर्लफ्रेंड ईशा, प्राची, सलोनी को पुलिस ने क्यों नहीं पकड़ा। ये भी तो उसके काफी करीब थीं।
कोर्ट में बिलख उठी मां
बेटी के गिरफ्त में आने की सूचना न्यूज के माध्यम से मिलने पर मंगलवार को आफीन की मां कोर्ट पहुंची। उसने मीडिया से तो बात नहीं की, लेकिन पता चला है कि वह जावरा स्थित हुसैन टेकरी में सेवा करती है और लंबे समय से वहीं पर रह रही हैं। बेटी को पुलिस गिरफ्त में देख उसके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
मीडिया से बोली आफीन, आप लोगों का नाम लिखकर मरूंगी मैं
कोर्ट पहुंची आफीन मीडिया को देखकर भड़क गई। उसने चलते हुए कहा कि यह जो मेरे बारे मे गलत-सलत लिख रहे हो, आप लोगों का नाम लिखकर मैं मरूंगी।
परिवार को घर आने की मनाही थी
सूत्रों के अनुसार नूर फातिमा उर्फ आफीन उर्फ तरन्नुम करीब 7 साल से अपनो से दूर रह रही है। वह अपने घर पर परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं आने देती थी। यदि परिजनों से मिलना रहता था तो वह खुद कार से उनके पास पहुंचती थी। उसने स्पष्ट कह रखा था कि किसी को भी मेरे फ्लैट में आने की जरूरत नहीं है। उसका कहना था कि मैं एक निजी कंपनी में काम कर अपना खर्च खुद उठाती हूं। परिवार से मुझे ज्यादा कोई लेना-देना नहीं है।