भैंस ने सड़क पर गोबर किया तो नगर निगम ने उसके मालिक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 29, 2020, 3:43 PM IST
निर्माणाधीन सड़क पर भैंस ने किया था गोबर
मामला ग्वालियर के सिरौल रोड स्थित डीबी सिटी के पास का है. यहां पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इसी दौरान भैंस वहां से निकली और गोबर कर दिया. डीबी सिटी के पास नगर निगम नई सड़क बनवा रहा है. सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, तभी वहां पर आसपास के क्षेत्र में रहने वाले बेताल सिंह की भैंस आ गई. भैंस ने सड़क पर गोबर कर दिया. इसके बाद निगमायुक्त संदीप माकिन ने भैंस को सड़क से हटाने के निर्देश दिए. क्षेत्राधिकारी और डब्ल्यूएचओ ने भैंस को हटाने की कोशिश की, लेकिन भैंस कहां हटने वाली थी. तीन बार कोशिश करने के बाद भी भैंस नहीं हटी. तभी वहां पर उनका मालिक बेताल सिंह आ गया. वह भैंसों को हांककर अपने साथ ले गया.
इंदौर : राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने निकली रैली पर पथराव, दर्जन भर लोग घायल, हालात नियंत्रण मेंनिगम कमिश्नर ने जुर्माना लगवाया
निगम कमिश्नर को जब इस बात की जानकारी मिली कि भैंस मलिक बेताल सिंह डेयरी चलाते हैं. आये दिन उनकी भैंस इसी तरह घूमती है और सड़क पर गंदगी करती है, तो निगमायुक्त ने तत्काल बैताल सिंह पर 10 हजार रुपये जुर्माना करने का आदेश दिया. इसके बाद क्षेत्राधिकारी मनीष कन्नौजिया और वार्ड हेल्थ ऑफिसर धर्मेंद्र धीरज बेताल सिंह के घर पहुंचे और उससे 10 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला.
10 हज़ार का जुर्माना या भैंस जब्त होगी
बेताल सिंह के घर पहुंचकर निगम के वार्ड ऑफ़सर ने 10 हज़ार का जुर्माना भरने की बात कही तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पहले तो बेताल सिंह आनाकानी करने लगा, लेकिन जब अफसरों ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि 10 हज़ार का जुर्माना भरो नहीं तो भैंस जब्त करना पड़ेगी. डेढ़ लाख रुपए की भैंस की जब्ती की बात सुनते ही मलिक बेताल सिंह ने 10 हज़ार रुपए देकर जुर्माना भर दिया.