- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Angry Son in law In Jabalpur Also Bruised His Neck, Brother in law, And Sarhaj With Uncle Father in law’s Ax.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक रज्जू गौड़
- चरगवां क्षेत्र के हीरापुर गांव की घटना, पति-पत्नी में हुआ था विवाद
चरगवां क्षेत्र के हीरापुर गांव में मंगलवार सुबह गुस्साए दामाद ने चाचा ससुर की कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी। उसने चचेरे साले और उसकी पत्नी के पीठ व हाथ में कुल्हाड़ी से वार कर लहुलूहान कर दिया। दोनों को मेडिकल में भर्ती कराया गया। आरोपी का पत्नी से विवाद हुआ था। पत्नी मायके से चाचा और चचेरे भाई-भाभी को समझौता कराने के लिए बुलाई थी। इस पूरे विवाद की जड़ में पत्नी का बेटी के ससुराल जाना है। दरअसल छह महीने पहले आरोपी की बेटी ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह कर लिया है। मना करने के बावजूद पत्नी बेटी से मिलने चली गई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
छह महीने बेटी ने कर ली थी मनमर्जी की शादी
जानकारी के अनुसार हीरापुर निवासी कल्याण मरावी की ससुराल कोहली गांव में है। उसकी बेटी ने छह महीने पहले काेहली गांव में समाज के ही एक युवक से कर ली है। कल्याण इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था। बेटी की मनमर्जी के बाद उसने उससे सारे संबंध तोड़ लिए थे। पत्नी गुड्डी बाई को भी उसने बेटी से मिलने या बात करने से मना कर दिया था। बावजूद सोमवार को उसकी पत्नी गुड्डी बाई अपने मायके कोहली गई और वहां बेटी के घर भी मिलने चली गई। रात में पत्नी ने लौट कर बेटी से मिलने का जिक्र किया, तो कल्याण बौखला गया। उसने गुस्से में पत्नी के साथ मारपीट की और उसे भी घर से निकाल दिया।
रात में फिर मायके गई गुड्डी बाई
पति के गुस्से व नाराजगी के बाद गुड्डी बाई रात में ही मायके चली गई। सुबह कल्याण के बेटे कोहली निवासी चचेरे मामा पन्नालाल को फोन किया। बताया कि पापा ने नींद की गोली खा ली है। उनकी तबियत खराब हो रही है। इस पर पन्नालाल अपनी पत्नी कल्लू बाई, चाचा रज्जू गौड़ (55) व गुड्डी बाई के साथ मंगलवार को हीरापुर पहुंचा। वहां कल्याण कुल्हाड़ी लेकर बैठा था। सभी के पहुंचते ही उसने फिर विवाद किया और इसके बाद कुल्हाड़ी से रज्जू गौड़ की गर्दन पर ताबड़तोड़ तीन वार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं रिश्ते में सरहज कल्लू बाई की पीठ और चचेरे साले पन्नालाल के हाथ में कुल्हाड़ी से वार कर दिया। दोनों घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया गया।

वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी
गांव वालों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया
वारदात के बाद गांव वालों ने कल्याण को पकड़ लिया। उसने पत्नी को भी मारने के लिए दौड़ा लिया था। गांव वालों के मुताबिक वे समय पर नहीं बीच-बचाव करते तो कल्याण अन्य लोगों को भी काट डालता। उसके सिर पर खून सवार हो चुका था। गांव वालों की सूचना पर चरगवां पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त करते हुए आरोपी कल्याण को हिरासत में ले लिया। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने प्रकरण में हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या की खबर पाकर मौके पर एफएसएल और एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल भी पहुंचे थे।