चोरी: अस्पताल के बाहर से बुलेट चोरी, फुटेज के बाद भी केस नहीं

चोरी: अस्पताल के बाहर से बुलेट चोरी, फुटेज के बाद भी केस नहीं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजश्री अपोलो अस्पताल में फुजेट में कैद बदमाश।

  • 24 दिसंबर को नाना को दिखाने देवास से आया था युवक, कुछ देर बाद वापस लौटा तो गाड़ी गायब थी

विजय नगर स्थित एक अस्पताल के बाहर से बुलेट चोरी हो गई। फरियादी ने पुलिस को इसके सीसीटीवी फुटेज सौंपे, लेकिन चार दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। देवास निवासी देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि 24 दिसंबर को वह नाना को अपोलो अस्पताल लेकर आया था।

उसने बुलेट (एमपी 41 एनबी 8869) बाहर खड़ी की और नाना को लेकर अंदर चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो बुलेट गायब थी। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो युवक बुलेट चुराते नजर आए। 24 दिसंबर को ही अस्पताल प्रबंधन से फुटेज लेकर विजय नगर थाने में शिकायत की, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

रिकॉर्ड मेंटेन के लिए साल के आखिर में टालते हैं पुलिसकर्मी
सूत्रों की मानें तो साल के अंत में यानी दिसंबर आते ही थानों में रिकॉर्ड मेंटेन किया जाता है, इसलिए भी पुलिस फरियादियों को टालती है।

टीआई बोले- ड्रग्स रैकेट में उलझा हूं, सभी से मिल पाना संभव नहीं
टीआई तहजीब काजी ने बताया कि ड्रग्स रैकेट में उलझे होने के कारण थाने में आने वाले सभी फरियादी से मुलाकात संभव नहीं हो पा रही है। युवक की एफआईआर दर्ज कर जल्द आरोपियों को पकड़ेंगे। यह भी पता लगाएंगे कि युवक ने थाने में किसे आवेदन दिया था। यदि किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही मिली तो उस पर कार्रवाई होगी।



Source link