जज के बंगले में चोरी: उज्जैन में एडीजे के सरकारी बंगले में चोरी, पुताई करने वाले तीन युवकों पर संदेह

जज के बंगले में चोरी: उज्जैन में एडीजे के सरकारी बंगले में चोरी, पुताई करने वाले तीन युवकों पर संदेह


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जज के बंगले में चोरी के आरोप में तीन युवकों से हो रही है पूछताछ

  • हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

यहां पदस्थ एक न्यायाधीश के सरकारी बंगले में चोरी की वारदात सामने आई है। पुलिस तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनों युवक न्यायाधीश के सरकारी आवास में रंगाई-पुताई का काम कर रहे थे। पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोठी रोड पर स्थित विशेष न्यायाधीश अंबुज पांडेय के सरकारी आवास में रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। मंगलवार को पुलिस को बंगले में चोरी होने की खबर मिली। चोरी सोमवार को हुई थी। मंगलवार को इसकी जानकारी हुई। पुलिस के मुताबिक चोरी करने की शंका में बंगले में रंगाई-पुताई कर रहे आकाश, गोलू और विशाल नाम के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि तीनों युवकों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पता चला है कि तीनों युवकों का पुलिस रिकॉर्ड भी है। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी फोर्सफुल नहीं हुई है। घर में काम करने वाला व्यक्ति ही शामिल है। तीन युवकों को प्रथम दृष्टया संदेही मानकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो घर से करीब 15 हजार नकद और दो-दो तोले की दो सोने की चेन गायब है।

पूछताछ में भी कुछ नहीं उगल रहे आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवकों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। तीनों युवक नशे के आदी हैं। अब तक की पूछताछ में उन्होंने सच नहीं उगला है। पूछताछ में एक आरोपी ने आलमारी में रखी सोने की अंगूठी छूने की बात स्वीकार की है लेकिन दोनों अन्य युवक इंकार कर रहे हैं।

आरोपियों को छुड़ाने पहुंचे दो वकील

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तीनों संदिग्ध युवकों को छुड़ाने के लिए दो वकील थाने पहुंचे थे। जब पुलिस वालों ने बताया कि तीनों जज साहब के बंगले में चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए हैं तो दोनों वकील उल्टे पांव लौट गए।



Source link