Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीकमगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- 28 और 31 दिसंबर को सवार्थ सिद्धि योग, 27 व 29 को रवियोग रहेगा, अभी धनु मलमास चल रहा है
आज से 3 दिन बाद नया साल यानि 2021 शुरू हो जाएगा। इस साल खरीदारी के आखिरी 4 दिन शुभ योग है, जिनमें 1 दिन सवार्थसिद्धि योग, 1 दिन रवि योग है। इन दिनों में वाहन, प्राॅपर्टी व गहनों की खरीद की जा सकती है। अभी धनु मलमास चल रहा है जो 13 जनवरी तक रहेगा।
इनमें शुभकार्य जैसे विवाह, गृहप्रवेश व सगाई, देव प्रतिष्ठा पर प्रतिबंध रहेगा। खरीदारी के लिए इस साल 2 दिन शुभ मुहुर्त रहेंगे। 31 दिसंबर को सवार्थ सिद्धि योग रहेगा। रवियोग 29 दिसंबर को रहेगा। पं. कौस्तुब तिवारी ने बताया कि ज्योतिष के अनुसार इस साल के इन शुभ योग में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए 4 दिन है। इनमें वाहन, प्राॅपर्टी व गहनों की खरीद की जा सकती है। पंडित तिवारी के अनुसार कोरोना काल के चलते 2020 में परेशान हो चुके लोगों के लिए 2021 उम्मीद की एक नई आश लेकर आएगा।
नए साल में चार महीने सिर्फ 3 अबूझ मुहूर्त पर ही होंगी शादियां
नए साल में केवल 15 जनवरी को शुभ कार्यों का मुहूर्त रहेगा। जिसमें गृहप्रवेश, देवप्रतिष्ठा, सगाई, व्यापार, उपनयन, नींव व चूड़ा मुहुर्त रहेंगे। तीन अबूझ मुहुर्त 16 फरवरी को बसंत पंचमी का, 15 मार्च को फुलेरा दूज व 21 अप्रैल को रामनवमी का मुहुर्त्त रहेगा।
13 जनवरी तक मलमास : 16 दिसंबर से चल रहा धनु मलमास 13 जनवरी तक रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार 16 जनवरी से गुरु वृद्धत्व दोष लग जाएगा, 19 को गुरु का तारा अस्त हो जाएगा जो यह 16 फरवरी को उदय होगा। इसके उदय होने से पहले ही 14 फरवरी को शुक्र का तारा अस्त हो जाएगा, जो यह 20 अप्रैल को उदय होगा। इसके बाद तीन दिन बालत्व दोष रहेगा। इसलिए नए साल में 23 अप्रैल तक कोई शुभ कार्य नहींं होंगे।
नए साल में शुरू होंगे उत्सव
16 फरवरी को वसंत पंचमी, 11 मार्च को महाशिवरात्रि 14 जनवरी से नए साल में उत्सव और पर्व शुरू हो जाएंगे। 16 फरवरी को वसंत पंचमी और 11 मार्च को महाशिवरात्रि है। इसके अलावा वसंत पंचमी, अक्षय तृतीया, दशहरा, गंगा सप्तम, गंगा दशहरा व धन तेरस के शुभ दिन भी खरीदारी के लिए खास माने जाते हैं। 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, 14 मई को अक्षय तृतीया रहेगी।