Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लूट का सरिया जब्त करते हुए
- संजीवनी थाना क्षेत्र की घटना, दमोह के कुंडलपुर से ट्राला तो रीठी के पास जंगल में मिली सरिया
धनवंतरी नगर चौकी से 400 मीटर दूर अंधमूक बायपास से कार सवार चार बदमाश ने ट्राला और उसमें लोड 19.28 लाख रुपए का सरिया लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने ड्राइवर के हाथ-पैर बांध कर जंगल में छोड़ दिया था। फारेस्ट विभाग के लोगों ने ड्राइवर को मुक्त किया। इसके बाद पीड़ित ने बस से जबलपुर पहुंच कर थाने में लूट की शिकायत दी। पुलिस वाहन में लगे जीपीएस की मदद से लुटेरों तक पहुंच कई। ट्राला को दमोह कुंडलपुर के पास से तो सरिया रीठी के जंगल से जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले में मुख्य लुटेरे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रक चालक ने आपबीती सुनाई
26 को रायपुर से गाजियाबाद हापुड़ के लिए निकला था
जानकारी के अनुसार मांडवा बस्ती रामपुर निवासी राजेश बर्मन ने मंगलवार को संजीवनी नगर में लूट का प्रकरण दर्ज कराया। बताया कि वह आटी बंध रायपुर निवासी रामचंद्र महेश्वरी का ट्राला सीजी 04 एचवाई 9155 का ड्राइवर है। 26 दिसंबर को महेश फ्रंट कैरियर टाटीबंध रायपुर से टीएमटी का 33 टन 840 किलो सरिया लेकर हापुड़ गाजियाबाद के लिए निकला था।
रविवार की देर रात वह शहर के अंधमूक बायपास पहुंचा। कन्नू ढाबा के सामने ट्राला खड़ी कर केबिन में सो गया था। रात दो से 3.30 बजे के बीच में कार से आठ लोग पहुंचे। चार ने बंदूक सटाकर ड्राइवर को बंधक बना लिया। हाथ-पैर बांधकर राजेश को जंगल में छोड़ दिया था।
एफआईआर दर्ज करने में खेल
सोमवार को राजेश बर्मन को फारेस्ट विभाग वालों ने मुक्त कराया। हाथ-पैर बांधकर बदमाशों ने उसे जंगल में फेंक दिया था। सरिया सहित ट्राला लेकर बदमाश फरार हो गए थे। राजेश वहां से बस पकड़ कर जबलपुर आया। मालिक को फोन पर सूचना दी। इसके बाद थाने गया, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। ट्राला, सरिया व एक आरोपी पकड़े जाने के बाद मंगलवार को संजीवनी नगर पुलिस ने मामले में लूट की धारा 394 भादवि का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस झूठी वाहवाही लूटने के लिए बुधवार को मामले में खुलासा करने की तैयारी में है।

गिरफ्त में आया एक आरोपी
जीपीएस से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
ट्राला मालिक ने जीपीएस लगा रखा है। जीपीएस ट्रैक कर वह दमोह कुंडलपुर पहुंचा, तो वहां ट्राला मिल गया। जीपीएस के रिकॉर्ड से ही पता चला कि दो घंटे तक ट्राला रीठी के पास जंगल में खड़ा था। वहां पुलिस को लेकर गया तो सरिया लोड करने वाले भी मिल गए। लूट का सरिया सेठी निवासी अर्पित अवस्थी ने बदमाशों से सस्ते में खरीदा था। पुलिस ने बहोरीबंद निवासी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में कुछ और आरोपियों को हिरासत में लिया है।
उधर, टोल प्लाजा में तोड़फोड़
बरगी क्षेत्र के बहोरीपार टोल प्लाजा में सोमवार की देर रात सवा दो बजे अशोक श्रीवास्तव, अमृतलाल, संदीप माली, विराट तिवारी, संदीप मिश्रा, , गोविंद सिंह, कमल बर्मन, छोटू माली, आकाश पटैल, सौरभ माली, लकी अन्ना तथा अपने अन्य साथियों के साथ टोल प्लाजा कार्यालय में वैन एमपी 20 बीए 8091 और बाइक से पहुंचे और तोड़फोड़ कर दी। वे हर महीने एक लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। पुलिस ने सहायक मैनेजर मोहन पाल वेंसला की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 452, 427, 506, 147, 148 भादवि का प्रकरण दर्ज किया है।