IND VS AUS: एडिलेड में हार के बाद माइकल वॉन ने भारत के क्लीन स्वीप का दावा किया था.(साभार-वॉन इंस्टाग्राम और एपी)
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन को देखते हुए 4-0 से भारत के हारने के भविष्यवाणी कर दी थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 29, 2020, 3:10 PM IST
वॉन ने भारतीय टीम को बेहद कम आंका
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हराया था. भारत की दूसरी पारी सिर्फ 36 रनों पर सिमट गई थी. पहले टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत लौट गए जबकि टीम के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए. भारतीय टीम पहले से ही भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के बिना ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. इस वजह से कई लोगों ने यह मान लिया कि भारतीय टीम 4-0 से ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज हार जाएगी.
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल वॉन ने भी एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए 4-0 से भारत के हारने के भविष्यवाणी कर दी थी. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. टीम इंडिया को मिली जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस माइकल वॉन को ट्रोल कर रहे हैं.
U were saying something mate 😂😂 pic.twitter.com/qRU0AkbCrU
— Dheeraj (@Dheera050192) December 29, 2020
यह भी पढ़ें:IND vs AUS: भारत ने जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, सीरीज बराबरIND vs AUS: टीम इंडिया के आगे नतमस्तक हुए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्माभारत की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भारतीय फैंस माइकल वॉन को उन्हें उनके पुराने ट्वीट की याद दिला रहे हैं. वॉन पहले भी ट्विटर पर अपनी थू-थू करा चुके हैं. वॉन ने कहा था कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में तीनों फार्मेट में हार का सामना करेगी. हालांकि वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 2-1 से जीता था.
How r u feeling Mr Vaughan after this humiliation? What??? U r used to this kinda humiliation!!! Great 👍. So what is ur new plan for humiliation, I mean new prediction 😉 pic.twitter.com/VCSiQLTQD5
— Hitesh Vyas (@hitesh2sm) December 29, 2020
Telling you again pic.twitter.com/YVUnzdhlWO
— aashutosh vyas (@aashutoshvyas92) December 29, 2020
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 से 11 जनवरी के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है कि रोहित शर्मा भी कल (30 दिसंबर) मेलबर्न में टीम इंडिया में जुड़ जाएंगे. तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह ले सकते हैं.