यह कैसी कार्रवाई: खाद की कालाबाजारी करने वाले व्यापारी को 10 दिन में नहीं तलाश पाए तीन विभाग के अधिकारी

यह कैसी कार्रवाई: खाद की कालाबाजारी करने वाले व्यापारी को 10 दिन में नहीं तलाश पाए तीन विभाग के अधिकारी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • खाद की कालाबाजारी करने वाले व्यापारी से अधिक राशि पर भास्कर ने खरीदा था खाद

नौगांव रोड स्थित गौरगांय में शहर के फौलादी कलम मार्ग का व्यापारी कई सालों से शासकीय खाद की कालाबाजारी कर रहा था। जानकारी लगने पर भास्कर टीम मौके पर पहुंची और निर्धारित रेट से अधिक राशि देकर यूरिया खरीदकर 18 दिसंबर के अंक में प्रकाशित किया। इसके बाद इस व्यापारी द्वारा विक्रय किए गए घटिया प्याज के बीज और नकली दवा के कारण फसल खराब होने की खबर प्रकाशित की। तब से व्यापारी को तीन विभाग की टीमें तलाश रही हैं।

बता दें कि शहर में फौलादी कलम मार्ग का महेश असाटी नौगांव रोड स्थित गौरगांय में कई सालों से यूरिया व डीएपी खाद की कालाबाजारी के साथ ही नकली बीज और दवाएं विक्रय कर रहा था। इस कालाबाजारी की जानकारी लगने पर 17 दिसंबर को भास्कर टीम द्वारा महेश असाटी की दुकान पर पहुंचकर 266 रुपए कीमत पर मिलने वाले यूरिया खाद की एक बोरी 390 रुपए में खरीदते हुए वीडियाे बनाया गया।

खबर प्रकाशित होने के बाद 18 दिसंबर को छतरपुर नायब तहसीलदार अंजू लोधी मौके पर पहुंची और एक्सपायरी डेट की दवाएं जब्त कर कार्रवाई की। इस दौरान नायब तहसीलदार को मौके से यूरिया खाद गायब मिला। कलेक्टर के आदेशानुसार इस अवैध खाद विक्रय केंद्र का जांच प्रतिवेदन प्रशासन को प्रस्तुत कर थाने में मामला दर्ज कराना था। इस मामले को 10 दिन से अधिक बीत जाने के बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया। यह व्यापारी छतरपुर शहर में घूमते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से भेंट कर रहा है।

व्यापारी के न मिलने का बहाना बना रहे अधिकारी, अब तक नहीं की कार्रवाई
खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर ने छतरपुर नायब तहसीलदार अंजू लोधी को मौके पर भेजते हुए जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचीं और एक्सपायरी डेट की दवाएं दुकान में पाए जाने पर पंचनामा तैयार करते हुए कार्रवाई की। साथ ही कृषि विभाग के उप संचालक मनोज कश्यप ने अपने ही विभाग के एसएडीओ एसपी कारपेंटर को टीम लीडर बनाते हुए जांच के बाद संबंधित थाने में व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए। यह दोनों टीम लीडर अपनी-अपनी टीम के साथ मौके पर तो पहुंचे पर कार्रवाई अभी तक कुछ भी नहीं हो पाई। क्योंकि यह व्यापारी पिछले 12 दिनों से दुकान बंद कर गायब है।

प्याज का बीज न उगने के मामले में उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर रहे तलाश
नौगांव रोड स्थित गौरगांय के गोटीराम राजपूत, इंद्रपाल राजपूत, कैलाश राजपूत सहित कई किसानों ने पिछले दिनों इस व्यापारी की दुकान से प्याज का बीज खरीद। किसानों ने अपने-अपने खेत तैयार कर यह बीज बोया, पर एक माह बीत जाने के बाद भी पौधे नहीं उगे। इस संबंध में भास्कर द्वारा 23 दिसंबर के अंक में खबर प्रकाशित की गई। जिसे संज्ञान में लेते हुए सहायक संचालक महेंद्र माेहन भट्‌ट ने तीन सदस्यीय टीम गठित की। टीम सदस्य आरएस पटैरिया, केके पटेल और रवि कुशवाहा सोमवार की दोपहर गौरगांय स्थित इस दुकान पर पहुंचे। पर न तो टीम को दुकान खुली मिली और न ही दुकानदार मिला। कुछ समय मौके पर व्यतीत करने के बाद यह टीम खाली हाथ लौट आई।

नायब तहसीलदार ने अब तक नहीं भेजा जांच प्रतिवेदन
कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची पर व्यापारी नहीं मिला, इस कारण जांच पूरी नहीं हो पाई। वीडियो के आधार पर ओरछा रोड पुलिस ने व्यापारी पर मामला दर्ज नहीं किया। छतरपुर नायब तहसीलदार अंजू लोधी को इस संबंध में अपना जांच प्रतिवेदन कृषि विभाग को देना था, पर उन्होंने अब तक नहीं भेजा है। इस कारण यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वाले बिना लाइसेंस के दुकान संचालित करने व्यापारी महेश असाटी पर मामला दर्ज नहीं हो पा रहा है। – एसपी कारपेंटर, एसएडीओ कृषि विभाग



Source link