- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Two wheeler Traffic Started, The Remaining Work Including Approach Road Will Be Completed In The Next 25 Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सागर | मकरोनिया स्थित लक्ष्मीनगर ओवरब्रिज तैयार हो गया है।
- मकरोनिया से बहेरिया आने-जाने वाले लोगों को अब नहीं करना पड़ेगा जाम का सामना
थर्ड लाइन के तहत भले ही सागर से मकरोनिया की ओर काम अभी गति नहीं पकड़ पा रहा है। लेकिन मकरोनिया से लिधौरा के बीच अधिकांश काम पूरे होते जा रहे हैं। इस लाइन में लक्ष्मीनगर ओवर ब्रिज जो पहले आर्मी ब्रिज के नाम से जाना जाता था। वह ब्रिज लगभग पूरा हो चुका है। यहां पुराना ओवर ब्रिज था, जिसको तीसरी लाइन के हिसाब से डेवलप किया गया है। सोमवार से इस ब्रिज से दो पहिया ट्रैफिक निकलना भी शुरू हो गया है। फिलहाल चार पहिया वाहनों के यहां से निकलने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा। संभावनाएं हैं जताई जा रही है कि 26 जनवरी से इस ब्रिज से ट्रैफिक निकलना शुरू हो जाएगा।
दीपाली होटल से वाया लक्ष्मीनगर होते मकरोनिया स्टेशन पर पहुंचने वाले इस ब्रिज का से छोटे वाहन निकलने लगें है। हालांकि अभी इस ब्रिज तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड का काम होना बाकी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इसमें 20 से 25 दिनों का और समय लगेगा। इसके बाद पूरी तरह से ट्रैफिक खोल दिया जाएगा। दरअसल, मकरोनिया रेलवे 30 नंबर क्रासिंग पर जो आरओबी बन रहा है। उसके निर्माण के लिए अभी काफी समय हैं। ऐसे में ट्रैफिक को मकरोनिया स्टेशन की ओर डायवर्ट करते हुए इस ब्रिज निकाला जाएगा। इसलिए इस ब्रिज को जल्द ही शुरू किया जाना है।
ब्रिज के शुरू होने से ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
ब्रिज के शुरू होने से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। अभी गेट नंबर 30 से जो ट्रैफिक निकल रहा है। वह क्रासिंग के बंद होने से अंडरब्रिज से निकल रहा है। इससे यहां चार और दो पहिया वाहनों की कतार लगी रहती है। लक्ष्मीनगर ब्रिज के बनते ही इस समस्या से निजात मिलेगी।