Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
सागर | गाैर क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट मैच खेलते खिलाड़ी।
- गौर क्रिकेट अकादमी व कजलीवन मैदान में क्रिकेट का रोमांच
गौर क्रिकेट क्लब एवं अकादमी मे चल रहे डॉ. सर हरीसिंह गौर स्मृति लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला ब्लू डायमंड एवं गोपालगंज- 11 का हुआ। इसमें गोपालगंज 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। ब्लू डायमंड ने निर्धारित 20 ओवेर में 198 का लक्ष्य दिया। जिसमे मयंक ने 87 रन का योगदान दिया। गोपालगंज- 11 की तरफ से प्रियांशु ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गोपालगंज- 11 की टीम 145 रन पर ढेर हो गई। गोपालगंज की तरफ से सतीश ने 45 रन बनाए। ब्लू डायमंड की तरफ से मजाज ने 3 और मयंक ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ़ द मैच मयंक रिछारिया को दिया गया। दूसरा मुकाबला बाबा बर्फ़ानी एवं रियल स्टार जैसीनगर के बीच हुआ। टॉस जीतकर रियल स्टार ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 120 रन का लक्ष्य दिया।
प्रशांत ने 32 और करतार सिंह ने 27 रन का योगदान दिया। बाबा बर्फ़ानी की तरफ से कैलाश पटेल ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबा बर्फ़ानी ने 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कैलाश पटेल ने 28 और अभिषेक परदेसी ने 25 रन का योगदान दिया। रियल स्टार की तरफ से कुलदीप ने 3 विकेट लिए।