सुनो दिल से: अजिंक्य रहाणे ने दिखाया- वे खिलाड़ियों के इस्तेमाल में विराट कोहली से बेहतर हैं | Podcast Suno Dil Se Ajinkya Rahane is better than Virat Kohli in use of players

सुनो दिल से: अजिंक्य रहाणे ने दिखाया- वे खिलाड़ियों के इस्तेमाल में विराट कोहली से बेहतर हैं | Podcast Suno Dil Se Ajinkya Rahane is better than Virat Kohli in use of players


नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराया. इस मैच में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद कम की गई थी. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान खूब संभाली. शतक तो बनाया ही लेकिन इससे भी बेहतर उनकी कप्तानी रही. न्यूज18 के स्पेशल पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ (Sports Bulletin Suno Dil Se) में संजय बैनर्जी इस मैच पर रोचक जानकारियां लेकर आए हैं.

अब पता नहीं उन बड़बोले क्रिकेटरों का क्या होगा जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (Team India ) के 0-4 से हार की जोर-जोर से भविष्यवाणियां कर रहे थे. वे कह रहे थे कि अगर विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में शतक नहीं लगा पाते हैं या भारत पहला टेस्ट हार जाता है तो फिर मेहमान टीम की क्लीनस्वीप पक्की है. बहरहाल भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया है. न्यूज18 के स्पेशल पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ (Sports Bulletin Suno Dil Se) में संजय बैनर्जी इस मैच और भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज (India vs Australia 2020) पर रोचक जानकारियां लेकर आए हैं.

मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद कम की गई थी. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली और क्या खूब संभाली. बैटिंग कर शतक तो बनाया ही. लेकिन इससे भी बेहतर उनकी कप्तानी रही. उन्होंने यह भी दिखाया कि वे खिलाड़ियों के इस्तेमाल में अपने कप्तान से बेहतर हैं.

भारत ने दूसरा टेस्ट जीता, तब टीम के बेस्ट बल्लेबाज कोहली और बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी साथ नहीं थे. उमेश यादव चोट के कारण दूसरी पारी में साथ छोड़ गए. इस पर भी रहाणे ने टीम को खूब संभाला. जो टीम पहला मैच बुरी तरह हारकर मैदान पर उतरी हो, उससे इतने शानदार प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी लेकिन क्रिकेट तो लोकप्रिय ही इसलिए है क्योंकि इसमें असंभव जैसे शब्द के लिए कोई जगह नहीं है.

भारतीय टीम ने 2020 में जिस अंदाज में अपने सफर को अंजाम तक पहुंचाया, उससे यह भी उम्मीद बंध गई है कि 2021 का आगाज बेहतरीन होगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर ऐसी ही रोचक खबरें न्यूज18 हिंदी की वेबसाइट पर पढ़ते रहिए.





Source link