सेल्फी प्रेम बन रहा खतरनाक: पर्यटन स्थल पर सेल्फी के लिए खतरा मोल ले रहे युवक

सेल्फी प्रेम बन रहा खतरनाक: पर्यटन स्थल पर सेल्फी के लिए खतरा मोल ले रहे युवक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पर्यटन स्थलों पर युवा वर्ग सेल्फी के फेर में बड़े खतरों को मोल ले रहे हैं। विडंबना यह भी है कि इन स्थलों पर कोई सुरक्षा इंतजाम या निगरानी के लिए जवान आदि भी नहीं हैं। रविवार को सागोद रोड पर जामड़ नदी हनुमान मंदिर के पर्यटन स्थल पर युवा वर्ग खतरे को आमंत्रित करते हुए फोटो व सेल्फी लेते नजर आए।

यहां सबसे ऊंची पहाड़ी पर युवाओं का समूह सेल्फी व फोटो लेता दिखा। जरा सी चूक करीब डेढ़ सौ फीट नीचे घाटी में युवाओं को गिरा सकती है। साथ ही कोरोना काल के मद्देनजर यहां कोई गाइडलाइन का पालन भी नजर नहीं आया। कुछ लोग यहां परिवारों के बीच पार्टी के नाम पर खुलेआम शराब के जाम छलकाते नजर आए।



Source link