मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेटने के बाद भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 2 विकेट गंवाकर 15.5 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने नाबाद 35 रन बनाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रनों पर नाबाद लौटे. भारत ने मयंक अग्रवाल (5) और चेतेश्वर पुजारा (3) के विकेट गंवाए. गिल ने 36 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए जबकि रहाणे ने 40 गेदों पर तीन चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 8 विकेट से ही हराकर सीरीज में लीड ली थी लेकिन अब भारत ने उसी अंतर से जीत हासिल करते हुए हिसाब बराबर कर लिया है.
सिराज और गिल की रहाणे ने की तारीफ
मैच के बाद कार्वाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) की जमकर तारीफ की. रहाणे ने कहा, ‘मुझे सभी खिलाड़ियों पर गर्व है. वास्तव में सभी ने अच्छा खेल दिखाया. मैं जीत का श्रेय डेब्यूटेंट मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल देना चाहता हूं. एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया, वह काबिले तारीफ है. उमेश यादव चोटिल होने के बाद दूसरी पारी में नहीं खेल पाए, ऐसे में सही दृष्टिकोण के साथ खेलना जरूरी थी. पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति कायामब रही. जडेजा ने उम्मीद के मुताबिक, ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. शुभमन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदान प्रदर्शन किया था, हम यह जानते थे. उन्होंने अपने खेल को एक नई ऊंचाई दी है. उन्होंने जबर्दस्त आत्मसंयम दिखाया है.’
रहाणे ने आगे कहा, ‘बात सिराज की करूं तो उन्होंने दिखा दिया है कि वह अनुशासनपूर्ण गेंदबाजी कर सकते हैं. किसी भी डेब्यूटेंट के लिए इस तरह की अनुसाशनपूर्ण गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल होता है. मुझे लगता है कि फर्स्ट क्लास का अनुभव काम आया है.’
सिराज 7 साल में पहली बार 5 विकेट हासिल करने वाले भारतीय डेब्यूटेंट
अपना पहला टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज ने बाक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लिए. इसी के साथ वह 7 साल में पहली बार 5 विकेट हासिल करने वाले भारतीय डेब्यूटेंट बन गए हैं. इस मैच में शुभमन गिल के साथ डेब्यू करने वाले सिराज ने दोनों पारियों में कुल 36.3 ओवर बॉलिंग करते हुए पांच विकेट हासिल किए. इसमें दोनों पारियों में कैमरून ग्रीन का भी विकेट शामिल है. इसके अलावा सिराज ने पहली पारी में मार्नस लाबुशैन का भी विकेट लिया था. दूसरी पारी में सिराज ने ग्रीन के अलावा ट्रेविड हेड नेथन लॉयन का विकेट लिया. सिराज से पहले नवम्बर 2013 में मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिए थे. शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए थे. मजेदार बात यह है कि सिराज तो इस मैच में मोहम्मद शमी के चोटिल होने कारण ही मौका मिला. इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में डेब्यू करते हुए दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लिए थे.