IND VS AUS: आर अश्विन ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड (PC-AP)
आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लिये, इस दौरान उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया
- News18Hindi
- Last Updated:
December 29, 2020, 8:42 AM IST
अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में जैसे ही आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश हेजलवुड को आउट किया, उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अश्विन ने 192वीं बार बाएं हाथ के बल्लेबाज का शिकार किया जो कि टेस्ट क्रिकेट में विश्व कीर्तिमान है. इससे पहले 191 विकेट लेकर मुरलीधरन टॉप पर थे. मुरलीधरन ने अपने 800 टेस्ट विकेट में से 191 बार खब्बू बल्लेबाजों का शिकार किया था लेकिन अश्विन ने उनका रिकॉर्ड 375 विकेट के बाद ही तोड़ दिया. तेज गेंदबाजों की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाजों का सबसे ज्यादा शिकार जेम्स एंडरसन ने किया है. इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने 186 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई है.
सीरीज में अलग रंग में दिखे हैं अश्विनऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन अलग ही रंग में दिखे हैं. अकसर उन्हें विदेशी सरजमीं पर औसत गेंदबाज कहा जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इस ऑफ स्पिनर ने स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज को दो बार आउट कर दिया है. इस सीरीज में अश्विन दो टेस्ट मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. एडिलेड में भी अश्विन ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया था.