दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की (PIC : AP)
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के बिना जीत हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है
- News18Hindi
- Last Updated:
December 29, 2020, 11:20 AM IST
विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पूरे मैच में बेहतर कप्तानी की. रणनीति से लेकर बल्लेबाजी तक उन्होंने कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभायी. मेलबर्न में जीत और रहाणे के प्रदर्शन के आगे सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली नतमस्तक हो गए.
कोहली ने ट्वीट करके कहा कि यह शानदार जीत है, पूरी टीम की बेहतर कोशिश. साथी खिलाड़ियों और खासकर रहाणे के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता, जिन्होंने जीत में टीम की शानदार अगुआई की. यहां से आगे बढ़ेंगे.
वहीं दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के बिना जीत हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है. टीम ने पहले टेस्ट में मिली हार को पीछे छोड़ने और सीरीज बराबर करने के लिए जो लचीलापन दिखाया, यह काफी अच्छा है .
ऑस्ट्रेलिया में इस समय क्वारंटीन रोहित शर्मा ने जीत के बाद ट्वीट करके कहा कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया की शानदार जीत. मैच में संतुलन देखना अच्छा था.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: भारत ने जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, सीरीज बराबर
IND vs AUS: एमएस धोनी के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने अजिंक्य रहाणे
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि शानदार वापसी, क्या जीत थी. मानसिक ताकत का अच्छा प्रदर्शन.टीम के हर एक सदस्य को बधाई