ऑस्ट्रेलिया की खराब फील्डिंग उसे ले डूबी (साभार-एपी)
India vs Australia: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया, टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे अजय जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की लचर फील्डिंग पर निशाना साधा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 29, 2020, 2:49 PM IST
अजय जडेजा ने साधा कंगारुओं पर निशाना
सोनी नेटवर्क के लिए हिंदी कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग पर सवालिया निशान खड़े किये. उन्होंने कहा कि पिछले मैच में टीम इंडिया ने कैच छोड़े थे और वो मैच हार गई थी अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ज्यादा कैच छोड़े और उसके हाथ से टेस्ट मैच निकल गया. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम वायरस की चपेट में है वो कई कैच छोड़ चुकी है.’ बता दें ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में 7 कैच छोड़े जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा.
IND VS AUS: रवि शास्त्री ने बताया- कैसे विराट कोहली से अलग कप्तान हैं अजिंक्य रहाणे मोहम्मद कैफ ने कहा-टॉस जीतने वाली टीम मैच हार रही है
मोहम्मद कैफ ने भी सीरीज की दिलचस्प बात फैंस को बताई. उन्होंने कहा कि पिछले दौरे पर जो टीम टॉस जीत रही थी वो मैच जीत रही थी. इस दौरे पर जिस टीम ने टॉस हारा है वो मैच जीती है. मोहम्मद कैफ ने साथ ही उन विदेशी क्रिकेटरों को अपनी जुबान बंद रखने के लिए कहा जो कि टीम इंडिया के 0-4 से हारने का दावा कर रहे थे. जिस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया ने मेलबर्न में किया है उसे देख अब ये लगता है कि वो अब सीरीज जीतने की बड़ी दावेदार है.