IND VS AUS: रवि शास्त्री ने बताया- कैसे विराट कोहली से अलग कप्तान हैं अजिंक्य रहाणे

IND VS AUS: रवि शास्त्री ने बताया- कैसे विराट कोहली से अलग कप्तान हैं अजिंक्य रहाणे


IND VS AUS: रवि शास्त्री ने विराट और रहाणे की कप्तानी के बीच फर्क बताया (साभार-एपी और सोशल मीडिया)

India vs Australia: भारत ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी. टीम इंडिया की जीत के बाद रवि शास्त्री ने रहाणे, शुभमन गिल और सिराज को सलाम किया


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 29, 2020, 2:49 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने जब एडिलेड में 8 विकेट से टेस्ट मैच गंवाया था तो कई क्रिकेट पंडित टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 4-0 से जीत की भविष्यवाणी कर रहे थे. लेकिन टीम इंडिया ने मेलबर्न में ही टेस्ट सीरीज का मौसम बदल दिया. मेलबर्न में टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को 8 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. मेलबर्न में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की.

शास्त्री ने किया रहाणे को सलाम
मेलबर्न में जीत के बाद हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘टीम इंडिया पिछले 3-4 साल सालों से इसी तरह का बेखौफ क्रिकेट खेल रही है. डेब्यू करने वाले दो खिलाड़ियों ने अनुशासन और परिपक्वता भरा खेल दिखाया. सिराज की गेंदबाजी जबर्दस्त रही. पहला टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी के लिए इस तरह का प्रदर्शन सच में काबिलेतारीफ है.’

रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि एडिलेड में हार के बाद टीम इंडिया के बीच उसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. रवि शास्त्री बोले, ‘एडिलेड में 36 रन पर सिमटने को लेकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कोई चर्चा ही नहीं हुई. अब भारत ने मेलबर्न में जीत हासिल की है जो कि टीम के करोड़ों फैंस के लिए शानदार न्यू ईयर गिफ्ट है.’रहाणे ने बदला मैच, बेहतरीन कप्तान-शास्त्री

हेड कोच रवि शास्त्री ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रहाणे की पारी मैच का टर्निंग प्वाइंट थी. जिस तरह का अनुशासन उन्होंने दिखाया. कप्तान के तौर पर वो नंबर 4 पर खेले और उन्होंने सबसे मुश्किल दिन बल्लेबाजी की जब आसमान में बादल छाए हुए थे. रहाणे ने 6 घंटों तक बल्लेबाजी की.’

IND VS AUS: 32 साल में पहली बार हुई ऑस्ट्रेलिया की ऐसी ‘फजीहत’, जानकर रह जाएंगे दंग

रवि शास्त्री ने रहाणे की तारीफ करते हुए कहा, ‘विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे खेल को अच्छी तरह पढ़के हैं. विराट कोहली जुनूनी कप्तान हैं और रहाणे शांत रहकर खुद को तैयार करते हैं. अंदर ही अंदर रहाणे जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए. रहाणे बेहद चतुर कप्तान हैं और उन्हें खेल की गजब समझ है. उनका शांत व्यवहार गेंदबाजों और डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल है. ‘








Source link