मेलबर्न: भारत ने मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर एडिलेड में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया. वहां भारत को 8 विकेट से हार मिली थी. मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेटने के बाद भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 2 विकेट गंवाकर 15.5 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने नाबाद 35 रन बनाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रनों पर नाबाद लौटे.
डेब्यूटेंट मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दोनों की जमकर तारीफ की. मैच के बाद शुभमन गिल ने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘टीम ने सभी मुश्किलों को पार करते हुए एमसीजी में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए सभी प्रशंसकों का धन्यवाद.’
टीम इंडिया का फेवरिट ओवरसीज वेन्यू बना MCG
भारत ने विदेशी धरती पर अपने सबसे अधिक टेस्ट मेलबर्न में ही जीते हैं. मेलबर्न में यह भारत का अब तक का 14वां टेस्ट मैच था. भारत ने चार मैच जीते हैं. आठ में हार भी मिली है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. भारतीय टीम के लिए दूसरा सबसे पसंदीदा ओवरसीज वेन्यू त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में स्थित क्वींस पार्क ओवल मैदान है, जहां भारत ने 13 में तीन टेस्ट जीते हैं। इस क्रम में तीसरे स्थान पर कोलम्बो का सिंघली स्पोर्ट्स क्लब मैदान है, जहां भारत ने 9 में से तीन टेस्ट जीते हैं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाया
ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वें टेस्ट मैच का गवाह बना और भारत ने अपने चार अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद अजिंक्य रहाणे की प्रेरणादायी कप्तानी में 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए इसे याददार बना दिया. बाक्सिंग डे टेस्ट इन दोनों टीमों के बीच के क्रिकेट रिश्तों के लिहाज से एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है और अब भारत ने जीत हासिल करते हुए इस मील के पत्थर पर अपना नाम लिख दिया है क्योंकि भारत आजाद होने के इन दोनों टीमों का जो सफर शुरू हुआ था, उसके पहले मील के पत्थर यानि पहले टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई थी.
आज बेशक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा होती है लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है कि ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया की बाकी अन्य टीमों के साथ-साथ भारत के खिलाफ भी हमेशा से अपना वर्चस्व कायम रखा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले तक खेले गए 99 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं जबकि 28 में भारत की जीत हुई थी. एक मैच टाई रहा है और 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. अब भारत ने अपनी 29वीं जीत दर्ज की है.