Indore Weather: हवा का रुख बदलते ही 6 डिग्री तक गिरा पारा, अब ज्यादा सर्द हुआ इंदौर

Indore Weather: हवा का रुख बदलते ही 6 डिग्री तक गिरा पारा, अब ज्यादा सर्द हुआ इंदौर


इंदौर में बीते सोमवार को ठंड का कहर रहा. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (indore) में आने वाले 3 से 4 दिन तक ज्यादा ठंड (Cold) रहने का अनुमान लगाया गया है.

इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (indore) में आने वाले 3 से 4 दिन तक ज्यादा ठंड (Cold) रहने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक हवा का रुख बदलने से तापमान में गिरावट आई है. आलम ये है कि पारा 6 डिग्री तक गिर गया है. इस सीजन में बीते सोमवार का दिन इंदौर के लिए सबसे सर्द रहा. बीते सोमवार को अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक यदि एक दिन में पारा 5 डिग्री तक गिरता है तो उसे कोल्ड डे माना जाता है. इंदौर में पारा 6 डिग्री तक गिरा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला ने इंदौर में एकाएक 6 डिग्री तक पारा गिरने का कारण बताया. अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक उत्तर भारत में बर्फबारी और रविवार रात से हवा की दिशा उत्तरी होने से तापमान 6 डिग्री गिरा है. यह पैटर्न 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. इंदौर में आगामी 3-4 दिन ठंड से राहत के आसार नहीं है.

हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में रात में पारा 7-8 डिग्री पहुंच सकता है. अरब सागर से नमी आने से 2 से 3 जनवरी के बीच हलके बादल व बूंदाबांदी के आसार हैं. इसको लेकर लोगों को अलर्ट जारी किया गया है. ठंड से बचने के लिए सबको इंतजाम करने भी कहा गया है. बता दें कि इस सीन में हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीते रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. क्रिसमस और नया साल मनाने पहुंचे सैलानी इससे खुश नजर आए. कई इलाकों में भारी बर्फबारी से सौ से ज्यादा पर्यटक फंस भी गए हैं.








Source link