इंदौर में बीते सोमवार को ठंड का कहर रहा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (indore) में आने वाले 3 से 4 दिन तक ज्यादा ठंड (Cold) रहने का अनुमान लगाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला ने इंदौर में एकाएक 6 डिग्री तक पारा गिरने का कारण बताया. अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक उत्तर भारत में बर्फबारी और रविवार रात से हवा की दिशा उत्तरी होने से तापमान 6 डिग्री गिरा है. यह पैटर्न 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. इंदौर में आगामी 3-4 दिन ठंड से राहत के आसार नहीं है.
हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में रात में पारा 7-8 डिग्री पहुंच सकता है. अरब सागर से नमी आने से 2 से 3 जनवरी के बीच हलके बादल व बूंदाबांदी के आसार हैं. इसको लेकर लोगों को अलर्ट जारी किया गया है. ठंड से बचने के लिए सबको इंतजाम करने भी कहा गया है. बता दें कि इस सीन में हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीते रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. क्रिसमस और नया साल मनाने पहुंचे सैलानी इससे खुश नजर आए. कई इलाकों में भारी बर्फबारी से सौ से ज्यादा पर्यटक फंस भी गए हैं.