कलेक्टर-डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.
शाम होते होते पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. हंगामा करने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया.
इंदौर रेंज आईजी योगेश देशमुख के मुताबिक गौतमपुरा थाना प्रभारी आर.सी.भास्करे और एसडीओपी साँवेर पंकज दीक्षित पर कार्रवाई की गई है.एसडीओपी की ड्यूटी रैली के दौरान लगाई गई थी.अब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. गौतमपुरा थाने की कमान इंद्रेश त्रिपाठी को सौंपी है.गौरतलब है आईजी योगेश देशमुख ने कुछ समय पूर्व इंद्रेश त्रिपाठी को भंवरकुआ थाने पर अनियमितता मिलने के कारण लाइन अटैच कर दिया था.अब उन्ही पर भरोसा जताते हुए संवेदनशील थाने की कमान सौंप दी है.
धारा 144 लागू
गौतमपुरा इलाके में मंगलवार को फैले तनाव के बाद एहतियातन इंदौर जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने धारा 144 लगा दी है. आसपास के इलाको में पांच से अधिक लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा.जुलूस, सभाओं पर भी प्रतिबंध जारी कर दिया है.चंदा रैली पर पथराव
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने निकली रैली पर कल गौतमपुरा इलाके के चंदन खेड़ी गांव में पथराव कर दिया गया था. यहां दो पक्षों में विवाद के बाद तनाव फैल गया था. पथराव में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए थे. उसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. प्रशासनिक अकारी मौके पर पहुंचे
आला अफसरों ने लिया जायज़ा
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की. इस दौरान पूर्व विधायक मनोज पटेल भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा की. पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए.चांदन खेड़ी गांव में हुए मामले के बाद देपालपुर विधानसभा के चारों नगर देपालपुर, गौतमपुरा, बेटमा और हातोद पूरी तरह से बंद रहे.
आश्वासन पर हटे कार्यकर्ता
देपालपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक मनोज पटेल ने दोषियो पर कड़ी कार्रवाई की.अधिकारियों के आश्वासन के बाद हिन्दू संगठन के लोग वहां से हटे.हालांकि दिन भर कई बार दोनों पक्ष के लोग आमने सामने होते रहे.शाम होते होते पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. हंगामा करने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया.