Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों में छठवें चरण की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक होगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार अपंजीकृत आवेदकों के लिए ऑनलाइन पंजीयन 30 और 31 दिसंबर को होंगे।
आवेदन पत्र और दस्तावेजों का सत्यापन किसी भी सरकारी कॉलेज के हेल्प सेंटर से 2 जनवरी तक कराया जा सकेगा। महाविद्यालय, पाठ्यक्रम और विषय समूह के संबंध में विकल्प 4 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक दिया जा सकेगा। सीएलसी की मेरिट सूची इसी दिन दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी। आवंटित महाविद्यालयों में पोर्टल से डिजिटल ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 4 व 5 जनवरी को किया जा सकेगा।