Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खरगोनएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
- नवग्रह मेला मैदान में हुई नीलामी, दबाव घटने से मामूली राहत
मंडी में कपास के बढ़ते दबाव से जगह की कमी के बीच लगातार आवक जारी है। दो दिन से नवग्रह मेला मैदान पर रोके गए कपास वाहनों की मंगलवार को नीलामी हुई। किसान तीसरे दिन देररात तक घर पहुंचे। व्यापारी व भारतीय कपास निगम के खरीदी अधिकारियों ने सुबह 11 बजे नवग्रह मेला मैदान पहुंचकर खरीदी की। 4400-5755 रुपए क्विंटल भाव मिले। इस बीच मंडी में 1170 वाहन व 90 बैलगाड़ी की आवक हो गई। बंपर आवक के बीच जोरदार खरीदी से जीनिंग फैक्ट्रियों में जगह की कमी हो गई। इसके चलते सीसीआई की अस्थायी रूप से खरीदी बंद करने का निर्णय लिया है। सीसीआई की 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक खरीदी नहीं होगी। तीन दिन बाद अनाज मंडी खुली। अनाज मंडी में गेहूं 1540-1730 रुपए, ज्वार 1126-1151 रुपए, मक्का 1200-1278 रुपए, तुअर 4000-5380 रुपए, सोयाबीन3939-4362 रुपए भाव रहे।
जिले के 6 जीनिंग में तैयार हो रही है रुई
जिला मुख्यालय पर सीसीआई ने 6 जीनिंग फैक्ट्रियों के साथ अनुबंध किया है। खरीदी करने के बाद कपास भेजा जा रहा है। शुरुआती दौर की बारिश में जीनिंग में माल डंप होने के बाद तेज आवक होने से रुई तैयार करने में देरी हुई। अब स्टॉक ज्यादा हो गया है।
^ सीसीआई ने अस्थाई तौर पर खरीदी बंद करने संबंधी आवेदन दिया है। 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक कपास की खरीदी नहीं होगी। – रामवीरसिंह किरार, मंडी सचिव खरगोन