कल आखिरी मौका: संपत्ति कर, जल कर, किराया जमा करने पर 100 प्रतिशत तक की अधिभार में छूट, नहीं किया तो होगी कार्रवाई

कल आखिरी मौका: संपत्ति कर, जल कर, किराया जमा करने पर 100 प्रतिशत तक की अधिभार में छूट, नहीं किया तो होगी कार्रवाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के कारण संपत्ति कर, जल कर और किराया की बकाया राशि जमा करने पर मिलने वाली अधिभार में सौ प्रतिशत तक की छूट का गुरुवार को आखिरी दिन है। इसके बाद निगम की टीम द्वारा बकायादारों पर कार्रवाई की जाएगी। उनके संस्थान के साथ ही संपत्ति राजसात करने की कार्रवाई होगी।

अपर आयुक्त एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया संपत्ति कर, जल कर, निगम दुकानों के बकाया किराए के संबंध में अधिभार में छूट का लाभ ऐसे करदाताओं को मिलेगा जो 31 दिसंबर तक लंबित देय राशि का भुगतान करेंगे। यह छूट सिर्फ अधिभार पर लागू होगी। लोगों की सुविधा के लिए देर रात तक निगम के सभी दफ्तरों में काउंटर खुले रहेंगे। नगर निगम की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि इस दिन अपनी बकाया राशि जमा कर छूट का लाभ ले। इसके साथ ही कचरा प्रबंधन शुल्क भी जमा करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने वालों पर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संपतिकर में छूट इन आधार पर मिलेगी
संपतिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट, संपतिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 1 लाख तक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट, कर तथा अधिभार की राशि 1 लाख से अधिक बकाया होने पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

किराए में ऐसे मिलेगी छूट
ऐसे प्रकरण जिनमें अधिभार सहित कुल देय राशि 20 हजार तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट, कुल देय राशि 20 हजार से 50 हजार तक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट और कुल देय राशि 50 हजार से अधिक बकाया होने पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

जलकर में ऐसे मिलेगी छूट
जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट, राशि 10 हजार से 50 हजार तक बकाया होने पर अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट और राशि 50 हजार से अधिक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।



Source link