- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- 17 New Corona Positives Were Found In The District, Including Spouses; The Number Of Infected Reached 4984
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
जिले में मंगलवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद सागर में संक्रमितों का आंकड़ा 4984 पर पहुंच गया है। मंगलवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में शांति विहार कॉलोनी मकरोनिया और बामौरा निवासी पति-पत्नी पॉजिटिव मिले हैं।
इनके अलावा रामछिराया में 25 वर्षीय युवक, बड़ा बाजार में 65 वर्षीय पुरुष, सागर कैंट में 39 वर्षीय पुरुष, पंतनगर में 61 वर्षीय पुरुष, गोपालगंज में 56 वर्षीय महिला, देवरी में 45 वर्षीय पुरुष, महाराजपुर में 49 वर्षीय पुरुष, शास्त्री वार्ड में 48 वर्षीय पुरुष, जैसीनगर में 80 वर्षीय वृद्ध, शांति विहार कॉलोनी में 53 वर्षीय पुरुष, सागर स्टेट कॉलोनी में 59 वर्षीय पुरुष और 51 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिले हैं।
वहीं ब्रिटेन से सागर लौटे 7 लोगों की सैंपल रिपोर्ट भले ही नेगेटिव आई है। लेकिन अब इनके सैंपलों की जांच एक बार फिर पूना स्थित वायरोलॉजी लैब में होगी। बताया जा रहा है कि आईसीएमआर ने नए स्ट्रेन के वायरस का पता लगाने ब्रिटेन से लौटे लोगों के सैंपल एनआईबी पुणे भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।