- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Admission Instead Of Exams In December, Registration In Colleges From Today And NCTE Courses From Tomorrow
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिसंबर का महीना शिक्षण संस्थानों में सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार स्थिति उलट है। कोरोना के कारण इस बार एडमिशन प्रक्रिया लेट होने से दिसंबर और जनवरी में एडमिशन किए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए छठवें चरण की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) के भी बीएड, एमएड और बीपीएड सहित 6 कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों के गुरुवार से नए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
यूजी-पीजी के लिए यह रहेगी प्रक्रिया
- नए विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीयन 30 व 31 दिसंबर तक होंगे।
- दस्तावेजों का सत्यापन शासकीय कॉलेज के हेल्प सेंटर पर 2 जनवरी तक होगा।
- कोर्स व विषय समूह में अलग-अलग कॉलेजों में विकल्प 4 जनवरी को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक चुना जा सकेगा।
- सीएलसी चरण की मेरिट सूची 4 जनवरी कोे दोपहर 3 बजे कॉलेज स्तर पर जारी की जाएगी।
- लिस्ट में नाम अाने के बाद ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 4 व 5 जनवरी को किया जाएगा।
6 कोर्सों में प्रवेश के लिए गुरुवार से होंगे पंजीयन
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के बीएड, एमएड, बीपीएड सहित अन्य 6 कोर्सों में प्रवेश के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग के तहत 31 दिसंबर से नए पंजीयन होंगे, जो 3 जनवरी तक चलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डॉ. आरके गोस्वामी ने बताया कि ऐसे आवेदक, जो प्रवेश के लिए पंजीयन नहीं करा सके हैं, वे रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए गुणानुक्रम अनुसार पात्र होंगे। 4 जनवरी तक शिक्षण संस्थाओं का चयन कर सकेंगे। समेकित मेरिट सूची 5 जनवरी को शाम 6 बजे जारी की जाएगी। सीट आवंटन 9 जनवरी को होगा। आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन फीस की रसीद, टीसी व माइग्रेशन 9 से 12 जनवरी तक जमा कर सकेंगे।