क्राइम: साैतेला पिता भीख मंगवाता था, इसलिए घर छाेड़ उज्जैन भागा बालक

क्राइम: साैतेला पिता भीख मंगवाता था, इसलिए घर छाेड़ उज्जैन भागा बालक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

देवास4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर मंगलवार काे सूचना मिली कि महात्मा गांधी बस स्टैंड पर मैजिक चालक को राजगढ़ निवासी 12 साल का बालक अकेले घूमते हुए मिला है। बालक बस स्टैंड पर आसपास लाेगाें से खाना मांग रहा है। सूचना पर तत्काल चाइल्ड लाइन टीम पहुंची और चालक के सहयोग से संरक्षण में लिया, जिसे केन्द्र पर लाया गया।

रामर्शदाता विमल दिवेकर ने बालक की काउंसलिंग की। उसने बताया, वह राजगढ़ जिले में सौतेले माता-पिता के साथ में रहता है। सौतेले पिता शराब पीकर मारपीट करते हुए बकरियां चरवाने का काम भी करवाते हैं। सौतेला पिता प्रति शनिवार काे सारंगपुर में भीख मांगने के लिए भेजता है।

परेशान हाेकर वह घर से भागकर देवास में आ गया और वापस जाना नहीं चाहता है। बालक काे न्यायपीठ बाल कल्याण समिति केे समक्ष पेश किया गया। समिति के आदेशानुसार चाइल्ड लाइन टीम सदस्य मुकेश मालवीय, रविन्द्र सोलंकी एवं विषेष किशाेर पुलिस इकाई के द्वारा बालक को शासकीय बालगृह उज्जैन में प्रवेश करवाया गया।



Source link