- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Car Riders Were Robbed Of 20 Lakhs And Sold Them For 7.50 Lakhs, Shoppers Went To Jail, Search For Four Robbers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सरिया को ट्राॅला में क्रेन से लोड कर पुलिस ले आई।
- रायपुर से UP के हापुड़ लेकर निकला था सरिया, अंधमूक बायपास से 27 की देर रात लूट ले गए थे बदमाश
धनवंतरी नगर चौकी से 400 मीटर दूर अंधमूक बायपास से कार सवार बदमाश ने ट्राॅला और उसमें लोड 19.28 लाख रुपए का सरिया लूट कर उसे 7.50 लाख रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार खरीददार को बुधवार को जेल भेज दिया। वहीं, लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी बहोरीबंद कटनी निवासी शमीम, आरिफ, सद्दाम, सोनू उर्फ इमरान की तलाश में टीम दबिश देने में जुटी है।
आरोपियों ने पांच दिन पहले ही गिरफ्तार अर्पित अवस्थी से सरिया खरीदने का सौदा कर लिया था। अर्पित ने इसे रीठी के जंगल के बीच में रखवाया था। पर ट्राॅला में लगे जीपीएस ने भेद खोल दिया।

ट्राॅला ड्राइवर राजेश बर्मन को बंधक बनाकर बदमाशों ने की थी लूट।
ये थी घटना
मांडवा बस्ती रामपुर निवासी राजेश बर्मन ने मंगलवार को संजीवनी नगर में लूट का मामला दर्ज कराया था। शिकायत में बताया कि वह आटी बंध रायपुर निवासी रामचंद्र महेश्वरी का ट्राॅला सीजी 04 एचवाई 9155 का ड्राइवर है। 26 दिसंबर को महेश फ्रंट कैरियर टाटीबंध रायपुर से टीएमटी का 33 टन 840 किलो सरिया लेकर हापुड़ गाजियाबाद के लिए निकला था। रविवार देर रात वह शहर के अंधमूक बायपास पहुंचा। कन्नू ढाबा के सामने ट्राॅला पार्क कर केबिन में सो गया था। रात दो से 3.30 बजे के बीच में कार से आठ लोग पहुंचे। चार ने बंदूक सटाकर उसे बंधक बना लिया। हाथ-पैर बांधकर उसे दमोह के जंगल में छोड़ दिया था। वहां फारेस्ट वालों की मदद से वह मुक्त हुआ था।

सरिया खरीदने वाला अर्पित अवस्थी।
जीपीएस से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
ट्राॅला में जीपीएस लगा है। जीपीएस ट्रैक कर पुलिस ट्राॅला और सरिया तक पहुंच गई। इस दौरान पुलिस को टोल नाका के सीसीटीवी फुटेज से भी मदद मिली। कटनी जिले के रीठी हाईवे में पदम जैन के प्लाट के अंदर लोहे की सरिया और ट्राॅला मिल गया। पुलिस ने मौके पर मिले चौकीदार अर्पित चौबे, सतीश नामदेव, रोहित बर्मन से पूछताछ की, तो बताया कि उक्त ट्राॅला और लोहे की सरिया अवस्थी मेडिकल रीठी निवासी अनिरुद्ध उर्फ अर्पित अवस्थी ने रखवाया है। इसके बाद टीम ने अर्पित को दबोचा था। ड्राइवरों ने लुटेरों की संख्या आठ बताई थी, लेकिन पुलिस ने चार को ही आरोपी बनाया है।

इस प्लाॅट में उतारा गया था सरिया।
पांच दिन पहले ही आरोपियों ने कर लिया था सौदा
पुलिस की गिरफ्त में अर्पित ने खुलासा किया कि उसे पांच दिन पहले ही बहोरीबंद पठानी मोहल्ला निवासी शमीम ने अपने पास 32 टन के करीब सरिया होने का जिक्र किया था। रास्ते में ही उसने 7.50 लाख रुपए में खरीदने की पेशकश की थी। इस पर वह तैयार हो गया था।
पुलिस ने पठानी मोहल्ला में दबिश दी, तो शमीम सहित उसके चारों साथी फरार मिले। पुलिस ने लूटकांड में प्रयुक्त आरोपियों की कार एमपी 16 सी 4005 भी जब्त कर लिया। वहीं, अर्पित अवस्थी के घर से सरिया से संबंधी दस्तावेज, लक्का धर्मकांटा रैपुरा पन्ना की तौल पर्ची, चैक बुक, सरिया व ट्राॅला जब्त कर लिया।