- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- In Ujjain, There Will Be No DJs Nor Disco Parties In The New Year Debut, Have To Return Home By 10:30 Pm
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नए साल पर रात भर चलने वाली पार्टियों पर लगी राेक
- नए साल का जश्न मनाने के लिए प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
- आयोजन स्थलों में 50 प्रतिशत स्थल में ही कुर्सियां लगा सकेंगे
- कोविड-19 गाइडलाइन का करना होगा पालन
उज्जैन में लोगों को नए साल का आगाज बहुत ही सादगी से करना होगा। 31 दिसंबर की रात होने वाले जश्न को बिना डीजे और शोर-शराबे के मनाना होगा। बेहद सादगी से जश्न को सिर्फ साढ़े 10 बजे तक ही मना पाएंगे। इसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार की रात गाइड लाइन जारी कर दी। आयोजन स्थलों पर 200 से अधिक भीड़ इकट्ठा करने पर प्रशासन आयोजकों को कार्रवाई की जद में ले लेगा।
प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन
कोरोना काल से पहले रात भर चलता था पार्टियों का दौर
उज्जैन में वैसे तो नए साल का जश्न कोरोना काल से पहले लगभग सभी छोटे-बड़े होटलों में मनाया जाता था। रात भर पार्टियों का दौर चलता था। लोग खूब मस्ती में नाचते झूमते थे। लेकिन कोरोना के कारण सभी बड़े होटलों के संचालकों ने इस बार पहले जैसे आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है। हालांकि कोरोना और प्रशासन की गाइडलाइन के तहत ही आयोजन किए जाएंगे।
- गुरुवार को रात 10.30 बजे के बाद न तो बाजार खुलेंगे और न ही किसी तरह का आयोजन होगा।
- मैरिज गार्डन और खुले क्षेत्र जो बार अथवा रेस्टोरेंट के रूप में मान्य नहीं हैं, वहां पर डीजे या डिस्को की व्यवस्थाएं पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी।
- रेस्टोरेंट या बार के रूप में जो मान्य स्थल हैं, वहां पर पूर्व की व्यवस्था के अतिरिक्त कोई नया डीजे या डिस्को की व्यवस्था नहीं की जा सकेगी।
- खुले स्थान में कार्यक्रम हो रहा है तो 50 प्रतिशत स्थल पर ही कुर्सियां लगेंगी। 200 से अधिक की भीड़ नहीं इकट्ठा कर पाएंगे।
- कोरोना प्रोटोकॉल जैसे मॉस्क, सेनेटाइजर, दो गज की दूरी आदि गाइड लाइन का पालन करना है।