जीएसटी की कार्रवाई, बाजार में दहशत: रामभरोसे एण्ड संस पर जीएसटी का छापा, कम्प्यूटर, मैनुअल रिकॉर्ड किया जब्त, दस्तावेजों में मिली गड़बड़ी

जीएसटी की कार्रवाई, बाजार में दहशत: रामभरोसे एण्ड संस पर जीएसटी का छापा, कम्प्यूटर, मैनुअल रिकॉर्ड किया जब्त, दस्तावेजों में मिली गड़बड़ी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रामभरोसे एण्ड संस के दफ्तर में दस्तावेज की जांच करते जीएसटी की टीम

  • दस्तावेजों की जांच के बाद पता चल सकेगा कितने की कर चोरी

कर चोरी की आशंका के चलते जीएसटी की टीम ने बुधवार दोपहर पाटनकर बाजार में राम भरोसे एण्ड संस पर छापामार कार्रवाई की है। विक्रय कर विभाग की टीम ने पहुंचकर सबसे पहले मैनुअल रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया। साथ ही कम्प्यूटर को भी निगरानी में लेकर रिकॉर्ड खंगाला है। काफी बिल संदिग्ध मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। फिलहाल कितने की कर चोरी निकल रही है यह साफ नहीं हो सका है। जीएसटी के अफसरों का कहना है कि रात तक दस्तावेजों की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

पाटनकर बाजार गिर्राज सिंघल की फर्म के बाहर खड़े पुलिस जवान

पाटनकर बाजार गिर्राज सिंघल की फर्म के बाहर खड़े पुलिस जवान

शहर के पाटनकर बाजार में रामभरोसे एण्ड संस के नाम से फर्म है। इसके माध्यम से प्लायवुड का काम किया जाता है। इसके संचालक गिर्राज सिंघल हैं। काफी समय से फर्म के द्वारा टैक्स में गड़बड़ी की सूचना जीएसटी विभाग को मिल रही थी। लगातार इस मामले में जीएसटी के अफसर काम कर रहे थे। बुधवार दोपहर जीएसटी की एंटी एविजन टीम संयुक्त आयुक्त यूएस वैश्य के निर्देश पर कार्रवाई के लिए रामभरोसे एण्ड संस पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले पूरी फर्म के दफ्तर, गोदाम को निगरानी में लिया। यहां खरीदने और बेचने के पूरे रिकॉर्ड अपने पास सुरक्षित किए। सभी कर्मचारियों के मोबाइल, ऑफिस के कम्प्यूटर को निगरानी में लिया गया है। करीब दो साल पुराने खरीद और विक्रय का डेटा लिया है। अब इनकी जांच की जा रही है। जांच में कर चोरी कितने की निकलती है यह रात 10 बजे के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल दस्तावेजों की प्रारंभिक पड़ताल में काफी गड़बड़ी नजर आ रही है। जीएसटी की पूरी कार्रवाई गोपनीय रही है।

दिन भर होती रही चर्चा

पाटनकर बाजार में अचानक पुलिस बल देखकर हलचल मच गई। रामभरोसे एण्ड संस के यहां पुलिस खड़ी देख चर्चा होने लगी। कोई इसे इनकम टैक्स का छापा कह रहा था तो कोई लोकायुक्त का छापा समझ रहा था। करीब दोपहर बाद आसपास के लोगों को पता लगा कि यह जीएसटी विभाग की कार्रवाई है। पुलिस और कार्रवाई देखकर गई दुकानदार शटर डाउन कर निकल गए।



Source link