जुर्माना: सूचना के अधिकार में जानकारी नहीं देने पर जिला परिवहन अधिकारी पर 25 हजार का अर्थदंड

जुर्माना: सूचना के अधिकार में जानकारी नहीं देने पर जिला परिवहन अधिकारी पर 25 हजार का अर्थदंड


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

देवास9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अधिकारी बोले- मुझसे पहले वाले अधिकारी ने की थी कार्रवाई, लेकिन मुझ पर लगा दिया जुर्माना

सूचना के अधिकार में भाैंसले काॅलाेनी के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश भावसार ने जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा से जानकारी मांगी थी। आवेदन लगाकर जानकारी मांगी थी कि वर्ष 2018 में एसपी के द्वारा प्राइवेट स्कूल वाहनाें की चैकिंग अभियान चलाया था और एकेडमी स्कूल वाहनाें काे पकड़कर इस्तगासा बनाकर जिला परिवहन अधिकारी देवास काे कार्रवाई के लिए साैंप दिया था। इन बसाें पर किस तरह से कार्रवाई की, इसकी जानकारी मांगने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भावसार ने जिला परिवहन कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाया ताे उन्हें जानकारी नहीं दी गई।

भावसार ने बताया, 27 अगस्त 2018 को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन प्रस्तुत कर तीन स्कूल बसाें के संबंध में जानकारी मांगी थी। समय पर जानकारी नहीं मिलने पर राज्य सूचना आयोग भोपाल को अपील की गई। जहां पर जिला परिवहन अधिकारी वसावा को 25 हजार रु. का दंड का आदेश जारी कर दिया है। शासन के राजस्व की हानि हाेने पर अब मैं जांच के लिए ईडब्ल्यूओ जाउंगा। इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी वसावा ने बताया, मैंने देवास में 14 सितंबर 2018 काे ज्वाइन किया था। मुझसे पहले के तात्कालीन अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य के द्वारा बसाें के खिलाफ कार्रवाई की थी। कार्यालय में जाे दस्तावेज मांगे वह उपलब्ध करवा दिए थे। शासन ने मुझ पर जुर्माना कर दिया।



Source link