‘जैकी’ को वफादारी का इनाम: मालिक ने वसीयत में नाम कर दी 2 एकड़ जमीन; कहा- जो मेरी देखरेख करेगा, वही होगा संपत्ति का वारिस

‘जैकी’ को वफादारी का इनाम: मालिक ने वसीयत में नाम कर दी 2 एकड़ जमीन; कहा- जो मेरी देखरेख करेगा, वही होगा संपत्ति का वारिस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Owner Named 2 Acres In The Will; Said Whoever Takes Care Of Me Will Be The Heir To The Property

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छिंदवाड़ा14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ओम नारायण वर्मा ने अपनी वसीयत में जमीन जैकी के नाम कर दी है।

छिंदवाड़ा जिले के बाड़ी बड़ा गांव के रहने वाले किसान ओम नारायण ने अपनी वसीयत में 2 एकड़ जमीन पालतू डॉगी ‘जैकी’ के नाम कर दी है। बाकी 16 एकड़ जमीन पत्नी के नाम लिखी है। किसान ने संतानों द्वारा बुढ़ापे में सेवा नहीं करने पर ये लिखने का निर्णय लिया। किसान ने बाकायदा सरकारी शपथ पत्र बनाते हुए जैकी को वारिस घोषित किया है।

बाकायदा शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

बाकायदा शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

50 वर्षीय किसान ओम नारायण वर्मा ने वसीयत में लिखा है कि ‘मेरी सेवा मेरी पत्नी और पालतू डॉगी करता है, इसलिए मेरे जीते जी वह मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय है। मेरी मौत के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जायदाद के हकदार पत्नी चम्पा वर्मा और जैकी रहेगा।’ साथ ही, जैकी की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस समझा जाएगा।’ बता दें कि ओम के पास 18 एकड़ जमीन है।

ये है जैकी, जिसके नाम दो एकड़ जमीन की गई है।

ये है जैकी, जिसके नाम दो एकड़ जमीन की गई है।

जैकी से विशेष लगाव
वसीयत में ओम वर्मा ने संपत्ति का एक हिस्सा जैकी के नाम करने की वजह बताई है. वसीयत के अनुसार, उसकी देखभाल पत्नी चम्पा द्वारा की जा रही है, इसलिए संपत्ति का एक हिस्सा चम्पा के नाम किया गया है। वहीं, 11 माह का जैकी हमेशा उनके साथ रहता है और देखभाल करता है, जिसके चलते जैकी के नाम संपत्ति का दूसरा हिस्सा किया गया है।

दो पत्नियां, 1 बेटा, 4 बेटियां
ओम नारायण वर्मा की दो पत्नियां है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि उनका दो बार विवाह हुआ था. पहली पत्नी धनवंती वर्मा है, जिससे तीन बेटियां और एक बेटा हैं। वहीं, दूसरी पत्नी चम्पा वर्मा है, जिससे दो बेटियां हैं। पांचों की बेटे-बेटियां उनकी सेवा नहीं करते। उनके बीच पारिवारिक विवाद भी चल रहा है। इस कारण ओम ने ये निर्णय लिया है।



Source link