ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खेलना तय है.
विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलना तय है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 30, 2020, 6:24 PM IST
तीसरा टेस्ट खेलेंगे रोहित शर्मा
तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दो टेस्ट में 7.75 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं और मध्य क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी का प्रदर्शन भी कुछ अच्छा नहीं रहा है. विहारी तीन पारियों में 15 की औसत से महज 45 रन ही बना सके हैं. ऐसे में अगले टेस्ट में रोहित शर्मा इनमें से किसी की जगह ले सकते हैं. अगर मयंक अग्रवाल टीम से ड्रॉप होते हैं तो रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालनी होगी. दूसरी ओर अगर विहारी को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया तो रोहित पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा से ओपनिंग कराने की वकालत की है.
रोहित की वापसी से फैंस हुए गदगदभारत की तरफ से 32 टेस्ट मैच खेल चुके रोहित शर्मा ने आने से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. फैंस सिडनी टेस्ट में रोहित से बड़ी पारी खेलने की उम्मीदें लगाए हुए बैठे हैं. लोग कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में हिटमैन रोहित शर्मा दहाड़ने के लिए तैयार हैं. कुछ प्रशंसकों ने यहां तक कह दिया कि रोहित के आ जाने से टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली है.
The Hitman is ready to roar
— HITMAN ROCKY (@HITMANROCKY45_) December 30, 2020
Meanwhile Pat Cummins be like – pic.twitter.com/dcOAP5MqlP
— Ankit Anand (@iamankitanands) December 30, 2020
Rohit Sharma is back!! Ab dekhna unko ko kya hoga.. #revengetimeon #RohitSharma pic.twitter.com/jKAQ4lmzvE
— Ahlad (@bvnsahlad) December 30, 2020
Dekho wo aa gyaThe Hitman is back Every Rohitian right now : pic.twitter.com/pGnWGxvapA
— ☞GAURAV☜ (@igaurav28) December 30, 2020
7 जनवरी से शुरू होगा तीसरा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अभी 4 जनवरी तक मेलबर्न में ही रुकने वाली है.