Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- प्राइवेट स्कूल संचालक अभिभावक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने की बैठक
स्थानीय एसजेएल स्कूल में मंगलवार को एसडीएम वंदना जाट की अध्यक्षता में प्राइवेट स्कूल संचालक अभिभावक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने हाईकोर्ट एवं शासन के निर्देशों के अनुसार फीस वसूली का निर्देश दिया। बीईओ एसएल रघुवंशी ने कहा कि संबंधित संस्था गार्जियन की सुविधा अनुसार शिक्षण शुल्क तीन चार किस्तों में ले सकती है, लेकिन यह निर्णय भी स्वयं संस्था का होगा। बैठक में बताया गया कि कोई भी प्राइवेट संस्था शिक्षण शुल्क के अलावा अगर कोई अन्य शुल्क की वसूली करता है तो उसकी शिकायत मिलने पर जांच के बाद फीस वापस कराई जाएगी एवं संबंधित संस्था पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अधिकारियों द्वारा 15 दिसंबर को आए शासन के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 9 से 12 तक की कक्षाएं 1 जनवरी से संचालित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आए स्कूल संचालकों ने अधिकारियों को बताया कि उनके द्वारा कोरोना काल में शिक्षकों की सैलरी, बिजली बिल, भवन किराया, जलकर आदि संस्थाओं द्वारा वहन किए जा रहे हैं। अतः पालकों को इसमें सहयोग करके फीस जल्द जमा करनी चाहिए। बैठक में बीआरसी जेपी रजक, सेंट पैट्रिक फादर सुसाईं, विवेकानंद प्राचार्य अनिल गहरैया, ओपी आचार्य, राधारमण मिश्र, कमलेश साहू, राजेंद्र सिंह तोमर, आकाश पटेल, प्रशांत मालवीय सहित अन्य अभिभावक गण मौजूद थे।