प्रमोशन: 156 डीएसपी को मिलेगा सीनियर स्केल वेतनमान, 20 अफसर पाए गए अनफिट

प्रमोशन: 156 डीएसपी को मिलेगा सीनियर स्केल वेतनमान, 20 अफसर पाए गए अनफिट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंत्रालय में देर शाम डीएसपी रैंक के अफसरों का सीनियर स्केल वेतनमान में प्रमोशन देने के लिए डीपीसी की बैठक हुई।

  • मंत्रालय में देर शाम हुई पुलिस की डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक में फैसला

मध्य प्रदेश के डीएसपी रैंक (उप पुलिस अधीक्षक) के 156 अफसरों को सीनियर स्केल वेतनमान मिलेगा। यह निर्णय मंत्रालय में बुधवार को देर शाम हुई डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक लिया गया। जबकि 20 अफसर प्रमोशन के लिए अनफिट पाए गए। इसी तरह 12 अफसरों के लिफाफे बंद रखे गए हैं। यानी इन अफसरों की जांच लंबित होने के कारण बैठक में इनके नामों पर विचार नहीं किया गया। इसके अलावा 2 अफसर परिभ्रमण में रखे गए हैं। ये वे अफसर हैं, जिनकी विभागीय जांच पूरी होने पर प्रमोशन दिया जाएगा।

मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मप्र में डीएसपी के सीनियर स्केल के लिए 294 पद रिक्त हैं। 1 जनवरी 2020 की स्थिति में इन पदों के लिए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में डीपीसी की र्बैठक हुई। इस बैठक में एडीजी प्रशासन अणवेष मंगलम और विभाग के उप सचिव आशीष कुमार शामिल हुए। जबकि डीजीपी विवेक जौहरी शामिल नही हुए। इन अफसरों के प्रमोशन आदेश 31 दिसंबर को जारी होने की संभावना है।



Source link