Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेट्रो प्रोजेक्ट की इंदौर में धीमी पड़ी गति को एक बार फिर से रफ्तार मिलने जा रही है। 10 महीने के विवाद के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट फिर शुरू हो गया है। निर्माता कंपनियों के बीच बनी सहमति के बाद काम शुरू किया जा रहा है। निगम आयुक्त के अनुसार आने वाले साल में काम युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा।
बता दें कि इंदौर के मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में निर्माता कंपनी और जनरल कंसल्टेंट के बीच कुछ विवाद चल रहा था। यह पूरी तरह से सुलझ गया है। विवाद के कारण मेट्रो प्रोजेक्ट का काम 10 महीने से ठप पड़ा था। ड्रॉइंग-डिजाइन को लेकर पूरा विवाद था। दाेनों में ही इसे लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। अब मेट्रो प्रोजेक्ट की निर्माता कंपनी दिलीप बिल्डकॉन और जनरल कंसल्टेंट के बीच सहमति बन गई है। कंसल्टेंट कंपनी सभी पेंडिंग 127 ड्रॉइंग को मंजूरी देने जा रही है। कंपनी बापट चौराहे से काम शुरू कर रेडिसन चौराहा होते हुए खजराना की ओर बढ़ेगी।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि धीरे-धीरे काम गति पकड़ रहा है। भूमि अर्जन को लेकर गुरुवार को प्रशासनिक मीटिंग है। मीटिंग में भूमि लेने संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा होगी। काम शुरू होने के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट का अध्यक्ष होने के नाते मैं भी मीटिंंग लूंगा। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि अगले साल मेट्रो का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा। मेट्रो से जुड़े डिजाइन करीब-करीब फाइनल हो चुके हैं। हम दूसरे फेज के लिए भी काम शुरू करेंगे।